मेंहदी लगा के रखना (MEHANDI LAGA KE RAKHNA ) पिछले साल की सबसे बड़ी हिट भोजपुरी फिल्म थी। इसमें खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) और काजल राघवानी (Kajal Raghwani) के अलावा रितु सिंह और अवधेश मिश्रा मुख्य भूमिका में थे। इसके सभी गाने जबर्दस्त हिट हुए हैं और यूट्यूप पर लाखों-करोड़ों व्यूज पा चुके हैं। 'बलमुआ हो तोहरा से प्यार हो गईल' गाने में काजल और खेसारी के केमिस्ट्री हमेशा की तरह जबर्दस्त हैं और गाना काफी रोमांटिक बन पड़ा है।
from मूवी-मस्ती - विडियो - Navbharat Times http://bit.ly/2LoDGhd