भोजपुरी सिंगर और ऐक्टर पवन सिंह (Pawan Singh) और रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) का गाना 'बदनाम कर दोगी' (Badnam Kardegi) यूट्यूब पर रिलीज हो चुका है। बता दें कि इस गाने में आपको प्रियंका सिंह की आवाज सुनने को मिलेगी जबकि रानी रैप करती दिखेंगी। भोजपुरी गाना 'बदनाम कर दोगी' को पवन और प्रियंका सिंह ने मिलकर गाया है। गाने के बोल श्याम देहाती और आज़ाद सिंह ने लिखे हैं जबकि संगीत छोटे बाबा द्वारा दिया गया है।
from मूवी-मस्ती - विडियो - Navbharat Times http://bit.ly/2ZVIFeH