ऑटो सेक्टर में मंदी का शोर, नई कंपनियों की नई गाड़ियों को खूब मिल रहे ग्राहक

नई दिल्लीभारत के ऑटोमोबाइल मार्केट में पिछले साल सितंबर से जो स्लोडाउन शुरू हुआ था, वह अब तक जारी है और बिक्री के आंकड़ों के आधार पर देखें तो स्थिति और गंभीर दिख रही है। जुलाई की होलसेल बिक्री के आंकड़े पिछले दो दशक में सबसे खराब दिखे जब गाड़ियों की बिक्री में 31 पर्सेंट की कमी आई। कंपनियों के प्रोडक्शन होल्ड करने और कर्मचारियों की छंटनी की खबरें भी लोगों को डरा रही हैं। लेकिन क्या वास्तव में इतनी खराब स्थिति है? क्योंकि अब ऑटोमोबाइल मार्केट के स्लोडाउन को लेकर एक्सपर्ट और खुद ऑटोमोबाइल कंपनियां भी बंटती दिख रही हैं। बजाज ऑटो के एमडी राजीव बजाज ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में कहा कि जितनी खराब स्थिति दिखाने की कोशिश हो रही है, वैसी स्थिति है नहीं। उन्होंने टू-वीलर्स की रिटेल बिक्री का हवाला देते हुए कहा कि 5-6 पर्सेंट की कमी आई है और इसे उतनी बुरी स्थिति नहीं माना जा सकता है। इसी बीच मार्केट में दो बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनियां भी उतर चुकी हैं। एमजी मोटर्स ने अपनी एसयूवी हेक्टर को उतारा और किआ मोटर्स ने सेल्टॉस को उतारा। दोनों ही गाड़ियों को जबर्दस्त रिस्पॉन्स मिला। सेल्टॉस को 33 हजार से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी हैं और कंपनी का कहना है कि वो इस रिस्पॉन्स से उत्साहित है। हेक्टर की बुकिंग 21 हजार से ज्यादा पहुंची तो उसे बुकिंग बंद करनी पड़ी। एमजी हेक्टर के प्रेजिडेंट और एमडी, राजीव छाबा ने कहा कि कंपनी इस गाड़ी को मिली सफलता से उत्साहित है, लोगों को बेस्ट क्वॉलिटी मिले इसके लिए हम फिलहाल बुकिंग को टेंपररी बंद कर रहे हैं। हाल ही में कंपनी ने डिलिवरी के लिए लंबा इंतजार कर रहे कस्टमर्स को अवॉर्ड पॉइंट देने का भी ऐलान किया है जिसके बदले वे इस कार की एक्सेसरीज खरीद सकते हैं। ह्यूंदै की वेन्यू को लॉन्च के बाद से अब तक 45 हजार से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी हैं।


from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times http://bit.ly/2zii28L
Previous Post
Next Post
Related Posts