बीते सप्ताह सरसों छोड़कर तेल तिलहन कीमतों में साधारण तेजी

नयी दिल्ली, 18 अगस्त (भाषा) वैश्विक बाजारों में सामान्य कारोबारी रुख होने के बीच मंडियों में मामूली मांग की वजह से बीते सप्ताह स्थानीय तिलहन बाजार में ज्यादातर तेल तिलहन कीमतों में हल्का सुधार देखने को मिला। मामूली तेजी के बीच सरसों के भाव साधारण हानि दर्शाते बंद हुए। बाजार सूत्रों के अनुसार वायदा कारोबार में सरसों का भाव टूटा हुआ है और इसमें न्यूनतम समर्थन मूल्य से कम कीमत पर कारोबार हो रहा है। शुक्रवार को जयपुर में सरसों वायदा भाव 3,925 रुपये प्रति क्विन्टल था जबकि हाजिर बाजार में इसकी कीमत 4,170 रुपये प्रति क्विन्टल बोली जा रही थी। जल्द ही सरसों की अगली फसल की बिजाई भी शुरु होने वाली है। व्यापारिक सूत्रों ने कहा कि बाजार पर सट्टेबाजी का बोलबाला है। बाजार समर्थन मूल्य से नीचे चल रहा है। वहीं दूसरी तरफ सरकार खाद्य तेलों के क्षेत्र में आयात को कम करने पर जोर दे रही है। लेकिन विडंबना यह है कि खाद्य तेलों का सस्ता आयात लगातार बढ़ रहा है। म.प्र. (इंदौर) के वायदा कारोबार में सोयाबीन के अक्टूबर-नवंबर अनुबंध का भाव भी न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से कम चल रहा है। सस्ता आयात होने के कारण तिलहन फसल सरसों दाना की कीमत पिछले सप्ताहांत के बंद भाव 3,965-3,985 रुपये से 25 रुपये की हानि के साथ समीक्षाधीन सप्ताहांत में 3,940-3,960 पर बंद हुई। सरसों तेल (दादरी) 40 रुपये का सुधार दर्शाता 7,920 रुपये प्रति क्विन्टल पर बंद हुआ। साधारण लिवाली के समर्थन से तिलहन फसल, मूंगफली दाना 40 रुपये की तेजी के साथ 4,680-4,830 रुपये प्रति क्विन्टल पर बंद हुआ। मूंगफली मिल डिलिवरी (गुजरात) 250 रुपये की तेजी के साथ 11,250 रुपये प्रति क्विन्टल तथा मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड 15 रुपये की तेजी के साथ 1,870-1,910 रुपये प्रति टिन पर बंद हुआ। तिल मिल डिलिवरी 500 रुपये बढ़कर सप्ताहांत में 11,500-16,500 रुपये प्रति क्विन्टल पर बंद हुआ। सोयाबीन मिल डिलिवरी (दिल्ली) 20 रुपये की तेजी के साथ 8,120 रुपये, सोयाबीन मिल डिलिवरी (इंदौर) 40 रुपये बढ़कर 7,920 रुपये और सोयाबीन डीगम 60 रुपये बढ़कर 7,080 रुपये प्रति क्विन्टल पर बंद हुआ। क्रुड पॉम तेल (सीपीओ) एक्स कांडला में पिछले सप्ताहांत के मुकाबले 100 रुपये, बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा) में 20 रुपये की तेजी आई जबकि पामोलीन आरबीडी (दिल्ली) की कीमत पिछले सप्ताहांत के बंद स्तर पर ही बनी रही जबकि पामोलीन (कांडला) तेल कीमत 50 रुपये के सुधार के साथ 6,100 रुपये प्रति क्विन्टल पर बंद हुई। अखाद्य तेलों के भाव अपरिवर्तित रहे जबकि मांग में तेजी के कारण मक्का खल के भाव 50 रुपये बढ़कर 3,550 रुपये प्रति क्विन्टल पर बंद हुए।


from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times http://bit.ly/2NclLNj
Previous Post
Next Post
Related Posts