राणा कपूर की होल्डिंग कंपनियों ने 790 करोड़ रुपये का कर्ज चुकाया

जोएल रेबेलो/सैकत दास, मुंबई के सह-संस्थापक की होल्डिंग कंपनियों यस कैपिटल प्राइवेट लिमिटेड और मॉर्गन क्रेडिट्स प्राइवेट लिमिटेड ने फ्रेंकलिन टेम्पलटन और रिलायंस निपॉन म्यूचुअल फंड से लिए गए कर्ज के एक हिस्से का भुगतान कर दिया है। शायद उन्होंने 790 करोड़ रुपये का कर्ज चुकाया है। यस बैंक के शेयर प्राइस में आई तेज गिरावट के बाद दोनों कंपनियां कर्ज घटाने की कोशिश में जुटी हैं, जिन्हें गिरवी रखकर उन्होंने यह उधार लिया था। पिछले पांच महीने में यस बैंक के शेयर प्राइस में दो तिहाई की गिरावट आई है। बैंक के शेयर बुधवार को 65.40 रुपये पर बंद हुए, जबकि अप्रैल की शुरुआत में इनमें 275.70 रुपये प्रति शेयर के भाव पर ट्रेडिंग हो रही थी। यस कैपिटल ने फ्रेंकलिन टेम्पलटन म्यूचुअल फंड की पांच स्कीमों से बॉन्ड के प्राइवेट प्लेसमेंट 630 करोड़ और मॉर्गन क्रेडिट्स ने रिलायंस निपॉन म्यूचुअल फंड को बॉन्ड बेचकर 1,160 करोड़ रुपये जुटाए थे। अब यह घटकर क्रमश: 200 करोड़ और 800 करोड़ रह गया है। दोनों कंपनियों के पास यस बैंक के 6.29 प्रतिशत शेयर हैं। इनके सारे शेयर राणा कपूर की बेटियों राधा के खन्ना, राखी के टंडन और रोशनी कपूर के नाम पर हैं। कपूर ने बताया कि इन दोनों कंपनियों ने कुछ उधार चुकाया है। कंपनियों ने अपने कुल कर्ज में कमी लाने की पहल की है। कपूर ने एक वॉट्सऐप मेसेज में बताया, ‘यस कैपिटल ने नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर (NCD) पर फ्रेंकलिन टेम्पलटन को 67 प्रतिशत बकाया चुका दिया है, जबकि ये अक्टूबर 2020 में मेच्योर होंगे।’ उन्होंने बताया, ‘मॉर्गन क्रेडिट्स ने भी रिलायंस निपॉन एसेट मैनेजमेंट को बेचे गए NCD के 31 प्रतिशत का भुगतान कर दिया है। ये बॉन्ड अप्रैल 2021 में भुनाए जाने हैं। इन NCD पर ब्याज का भुगतान भी समय पर किया जा रहा है। इसका हालिया भुगतान इस हफ्ते और पिछले हफ्ते किया गया था।’ गिरवी रखे गए शेयरों की कीमत में भारी गिरावट आने का मतलब यह है कि प्रमोटर को या तो और शेयर गिरवी रखने होंगे या बकाया कर्ज को घटाना होगा। एक सूत्र ने बताया, ‘80 रुपये प्रति शेयर के भाव पर गिरवी रखे गए शेयरों की वैल्यू पूरे कर्ज को कवर करने के लिए पर्याप्त नहीं थी। कंपनियों को या तो और शेयर गिरवी रखने पड़ते या लोन की प्री-पेमेंट करनी पड़ती।’


from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times http://bit.ly/2Nla1rM
Previous Post
Next Post
Related Posts