नयी दिल्ली, 24 मई (भाषा) भारतीय वायुसेना (आईएएफ) के एएन-32 परिवहन विमान के बेड़े को 10 प्रतिशत जैव जेट ईंधन के मिश्रण वाले विमान ईंधन के इस्तेमाल की अनुमति दे दी है। परिवहन विमान बेड़े को शुक्रवार को जैव जेट ईंधन के इस्तेमाल के लिए प्रमाणन मिल गया। अधिकारियों ने बताया कि ‘सेंटर फॉर मिलिट्री एयरवर्दिनेस एंड सर्टिफिकेशन (सीईएमआईएलएसी) ने रूस में बने विमानों के बेड़े में जैव ईंधन के इस्तेमाल की मंजूरी दी। आईएएफ के प्रवक्ता ग्रुप कैप्टम अनुपम बनर्जी ने कहा, ‘‘रूस में बने एएन-32 विमान के बेड़े को औपचारिक रूप से 10 प्रतिशत जैव जेट ईंधन
from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times http://bit.ly/30HB0SN