from Hindustan Times - topnews http://bit.ly/2XhlRVX
Sonia Gandhi elected Congress Parliamentary party leader
from Hindustan Times - topnews http://bit.ly/2XhlRVX
-->
पिछले काफी समय से रैंबो सीरीज की पांचवी फिल्म का इंतजार किया जा रहा है। अब सिल्वेस्टर स्टेलॉन की 'रैंबो: लास्ट ब्लड' का टीजर ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। इससे पहले जॉन रैंबो के लीड कैरक्टर वाली इस सीरीज की चौथी फिल्म 2008 में रिलीज हुई थी। Subscribe to the LIONSGATE YouTube Channel for the latest movie trailers, clips, and more: http://bit.ly/2Ml1CWH #Rambo http://bit.ly/2HMlaPt http://bit.ly/2MkqSMN https://twitter.com/rambomovie http://bit.ly/2HNgw3y Almost four decades after he drew first blood, Sylvester Stallone is back as one of the greatest action heroes of all time, John Rambo. Now, Rambo must confront his past and unearth his ruthless combat skills to exact revenge in a final mission. A deadly journey of vengeance, RAMBO: LAST BLOOD marks the last chapter of the legendary series. Lionsgate in association with Millennium Media presents, a Millennium Media Balboa Productions and Templeton Media production, in association with Campbell Grobman Films, and in association with Dadi Film (HK) Limited.
बॉलिवुड ऐक्टर आयुष्मान खुराना की आने फिल्म 'आर्टिकल 15' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। 2 मिनट 57 सेकंड के इस ट्रेलर में आपको ऐसी सच्ची घटनाएं दिखाई गई है जो समाज को हिलाकर रख देती हैं। अनुभव सिन्हा के निर्देशन में बनी यह फिल्म भारतीय संविधान के आर्टिकल 15 पर आधारित है जो धर्म, जाति, सेक्स और जन्मस्थल के आधार पर होने वाले किसी भी प्रकार के भेदभाव पर रोक लगाता है। बावजूद इसके भेदभाव के कारण कई ऐसी घटनाएं सामने आती हैं। फिल्म में ईशा तलवार, एम नासर, मनोज पाहवा, सयानी गुप्ता, कुमुद मिश्रा और मोहम्मद जीशान अय्यूब भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। फिल्म 28 जून को रिलीज होने वाली है।
फिल्म 'नक्काश' समाज में धर्म के नाम पर नफरत फैलाने की कोशिश करने और धर्म के नाम पर राजनीति करने के मुद्दे को उठाती है। इस ड्रामा फिल्म को जैगम इमाम ने डायरेक्ट किया है। नक्काश का ट्रेलर देखकर ही आपको किरदारों की भावनाएं महसूस होती हैं। फिल्म में इनामुलहक, शारिब हाशमी, कुमुद मिश्रा, राजेश शर्मा, पवन तिवारी, अनिल रस्तोगी आदि कलाकार मुख्य भूमिका में हैं।
बॉलिवुड ऐक्ट्रेस तापसी पन्नू की अगली फिल्म 'गेम ओवर' का ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है, जो सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर है। फिल्म का निर्देशन अश्विन सरवनन कर रहे हैं। 2 मिनट 14 सेकंड के इस ट्रेलर में आप एक पल भी अपनी नजरें कहीं हटा नहीं सकेंगे। शुरुआत होती है उस सीन से जहां तापसी विडियो गेम खेल रही होती है और अगले सीन में वह कुछ ढूंढने स्टोर रूम जाती है और अंधेरा देखते ही दरवाजा बंद कर देती है। तापसी काफी घबरा जाती है। डॉक्टर इसे बीमारी का नाम देते हैं, लेकिन जैसे-जैसे ट्रेलर आगे बढ़ता है तो कई चीजें साथ-साथ चलती हैं। अंत तक हालत ये हो जाती है कि तापसी वील चेयर पर पहुंच जाती हैं और उनके दोनों पैरों पर प्लास्टर नजर आता है। पूरे ट्रेलर के दौरान तापसी का किरदार काफी डरा हुआ और सहमा नजर आता है।
भोजपुरी इंडस्ट्री में अपने फिल्मों और गानों से धूम मचाने वाले खेसारी लाल यादव की एक विडियो यूट्यूब पर ट्रेंड कर रही है। विडियो में खेसारी लाल यादव जिम में खूब पसीना बहाते हुए नजर आ रहे हैं। विडियो को देख फैन्स भी उनकी फिटनेस की तरीफ कर रहे हैं।
भोजपुरी सिनेमा और सोशल मीडिया की क्वीन आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) अपने दिलकश अदाओं के साथ अपने जबरदस्त डांस के लिए भी जानी जाती हैं। हाल में उनका एक डांस विडियो यू्ट्यूब ट्रेंड कर रहा है। विडियो में वह अपने सभी सुपरहिट भोजपुरी गानों पर शानदार डांस से फैन्स का हाल बेहाल करती हुई नजर आ रही हैं।
अवार्ड शो का एक और विडियो सोशल मीडिया पर दर्शकों के होश उड़ा रहा है। विडियो में आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) और दिनेश लाल यादव निरहुआ (Dinesh Lal Yadav Nirahua) की शानदार केमिस्ट्री अपने सभी हिट गानों पर डांस कर महफिल लूटते दिखाई दे रहे हैं।