नयी दिल्ली, 27 अप्रैल (भाषा) दिल्ली मंडी में सरसों की आवक घटने से शनिवार को सरसों का भाव 10 रुपये प्रति क्विन्टल की तेजी में रहा। बाकी तेल-तिलहनों के भाव लगभग पूर्वस्तर पर ही बंद हुए। बाजार सूत्रों ने बताया कि सरसों की आवक कम होने से इसके भाव 10 रुपये की तेजी के साथ 3,760-3,770 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुए। इनके अलावा शेष सभी खाद्य एवं अखाद्य तेलों के भाव पिछले स्तर पर टिके रहे। शनिवार को दिल्ली तेल-तिलहन बाजार में बंद भाव (प्रति क्विंटल) इस प्रकार रहे... सरसों बीज- 3,760 से 3,770 रुपये मूंगफली दाना- 4,480 से
from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times http://bit.ly/2IW2ugS