सुरजीत बिंदरखिया के हिट सॉन्ग 'तेरा यार बोलदा' को नए रूप में पेश किया गया है। सुरजीत बिंदरखिया के बेटे गीताज बिंद्राखिया इस गाने का नया वर्जन लेकर आए हैं, जिसमें पंजाबी के साथ पॉप म्यूजिक का तड़का लगाया गया है। गाने के विडियो में देसी और मॉर्डन दोनों का मिक्स देखने को मिल रहा है। इस गीत को लोग काफी पसंद कर रहे हैं।
from मूवी-मस्ती - विडियो - Navbharat Times http://bit.ly/2TVdYE6