होली को अभी काफी वक्त है लेकिन भोजपुरी सिनेमा पर इसका खुमार अभी से चढ़ने लगा है। सिंगर चंदन यादव का गाना ' फागुन में हितवा' सोशल साइट पर खूब धमाल मचा रहा है। हाल ही में यूट्यूब पर अपलोड किया गए इस गाने को अब तक 2 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। गाने का विडियो 16 मिनट 15 सेकंड का है। गाने की शुरुआत कॉमिडी से होती है। इसके बाद गाना शुरू होता है। गाने में डांसर्स ने भी काफी बेहतरीन डांस किया है। चंदन यादव ने जहां इसे मस्ती भरे अंदाज में गाया है वहीं इस गाने के बोल मनोज मोहित ने लिखे हैं।
from मूवी-मस्ती - विडियो - Navbharat Times http://bit.ly/2HD7g3S