सुजुकी ने वी-स्ट्रॉम 650एक्सटी का नया संस्करण उतारा

नयी दिल्ली, 28 जनवरी (भाषा) सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने अपनी प्रीमियम मोटरसाइकिल वी-स्ट्रॉम 650एक्सटी एबीएस का 2019 संस्करण सोमवार को पेश किया। दिल्ली में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 7.46 लाख रखी गई है। कंपनी ने बयान में कहा कि वी-स्ट्रॉम 650एक्सटी में नए ग्राफिक्स के साथ अतिरिक्त फीचर्स दिए गए हैं। इसमें 645सीसी का इंजन लगा है। सुजुकी मोटर इंडिया के प्रबंध निदेश सतोषी उचिदा ने कहा कि वी-स्ट्रॉम 650एक्सटी के 2019 संस्करण में कुछ अतिरिक्त फीचर्स दिए गए हैं और "यह इसके आकर्षण में बढ़ाएगा।" उन्होंने कहा कि पिछले साल पेश हुई सुजुकी वी-स्ट्रॉम 650एक्सटी को लेकर हमें

from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times http://bit.ly/2G5hUxV
Previous Post
Next Post
Related Posts