नयी दिल्ली, दो नवंबर (भाषा) करीब एक दशक पुराने सत्यम घोटाले में ताजा आदेश जारी करते हुए सेबी ने शुक्रवार को बी रामालिंग राजू और तीन अन्य व्यक्तियों को 14 साल के लिए प्रतिभूति बाजार से प्रतिबंधित करते हुए उन्हें 813 करोड़ रुपये अवैध लाभ को ब्याज सहित लौटाने को कहा है। नियामक द्वारा लगाये गए 14 साल के प्रतिबंध में रोक की वह अवधि भी शामिल है, जिसे वे पहले ही बीता चुके हैं। इसके अलावा भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने वापसी की रकम को भी 1,258.88 करोड़ रुपये से घटाकर ब्याज के साथ 813.40 करोड़
from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times http://bit.ly/2FanYGu