नयी दिल्ली, 29 अक्टूबर (भाषा) टाटा समूह की कंपनियों की प्रवर्तक टाटा संस ने विज्ञापन जगज जाने माने सलाहकार सलाहकार सुहेल सेठ के साथ नाता तोड़ने की घोषणा की है। सेठ के खिलाफ कई महिलाओं ने अमर्यादित व्यवहार का आरोप लगाया है। आरोल लगाने वालों में मॉडल डियान्द्रा सोर्स, फिल्म निर्माता नताशा राठौर और लेखिका इरा त्रिवेदी सहित कई नाम है। इस विवाद के मददेनजर टाटा संस ने सेठ की परामर्श कंपनी काउंसलेज के साथ अपना कारोबार बंद कर दिया है। यह पूछे जाने पर कि देश में चल रहे मी टू अभियान के तहत सेठ पर आरोपों के बाद
from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times http://bit.ly/2CN3UYc