मुंबई, 27 अक्टूबर (भाषा) पर्यटन क्षेत्र से जुड़ी कॉक्स एंड किंग्स ने अपने शिक्षा कारोबार की बिक्री के लिए ब्रिटेन की कंपनी मिडलोथियन कैपिटल पार्टनर्स (एमसीपी) से समझौता किया है। यह सौदा 4,387 करोड़ रुपये में हुआ। यहां जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि सभी नकदी लेनदेन नियामक की मंजूरी, सहमति और परंपरागत समापन समायोजन आधार पर होंगे। कॉक्स एंड किंग्स के शिक्षा कारोबार में एचबी एजुकेशन शामिल है। एचबी एजुकेशन पहले हॉलीडेब्रेक एजुकेशन के नाम से जाना जाता था। हितधारकों के मुनाफे को अधिकतम करने के लक्ष्य के साथ कॉक्स एंड किंग्स ने यह बिक्री की है।
from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times http://bit.ly/2yzg5Vy