नयी दिल्ली, 26 अक्टूबर :भाषा: साल के दसवें महीने का 27वां दिन देश के पहले दलित राष्ट्रपति के आर नारायणन के जन्मदिन के तौर पर इतिहास के पन्नों में दर्ज है। उनका पूरा नाम कोचेरिल रमण नारायणन है और उनका जन्म 1920 में 27 अक्टूबर के दिन केरल के त्रावणकोर जिले में उझानूर गांव में हुआ था। अपनी अथक मेहनत के दम पर उन्होंने बेहद कठिन परिस्थितियों में न सिर्फ शिक्षा ग्रहण की, बल्कि देश के शीर्ष संवैधानिक पद पर पहुंचने का गौरव भी हासिल किया। वह 1997 से 2002 तक देश के राष्ट्रपति रहे। देश दुनिया के इतिहास में 27
from Astrology Prediction in Hindi, Jyotish in Hindi - Navbharat Times http://bit.ly/2PVri9z