कैम्स का शेयर 23 प्रतिशत प्रीमियम पर सूचीबद्ध

कैम्स का शेयर 23 प्रतिशत प्रीमियम पर सूचीबद्ध

नयी (भाषा) कंप्यूटर एज मैनेजमेंट सर्विसेज (कैम्स) का शेयर बृहस्पतिवार को शेयर बाजारों में 1,230 रुपये के निर्गम मूल्य पर 23 प्रतिशत के प्रीमियम पर सूचीबद्ध हुआ। बीएसई में कंपनी का शेयर 23.41 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,518 रुपये पर सूचीबद्ध होने के बाद 26 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,550 रुपये पर पहुंच गया। कंपनी का बाजार पूंजीकरण 7,088.72 रुपये पर है। कैम्स के आईपीओ को 47 गुना अभिदान मिला था। कंपनी के आईपीओ के लिए मूल्य दायर 1,229-1,230 रुपये प्रति शेयर था। कैम्स म्यूचुअल फंड कंपनियों तथा अन्य वित्तीय संस्थानों को प्रौद्योगिकी आधारित वित्तीय ढांचा उपलब्ध कराती है। कंपनी का मुख्यालय चेन्नई में है।


from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times https://bit.ly/2Gm8UXF
कोरोना काल में सिगरेट-शराब पर खर्च करने से बच रहे लोग, बिक्री में 40 पर्सेंट तक गिरावट संभव

कोरोना काल में सिगरेट-शराब पर खर्च करने से बच रहे लोग, बिक्री में 40 पर्सेंट तक गिरावट संभव

नई दिल्ली कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के कारण करोड़ों की संख्या में लोग बेरोजगार हुए हैं। लोगों के लिए रोजी-रोटी चलाना काफी मुश्किल हो रहा है। पिछले कुछ समय से लोगों के खर्च करने के तरीके में काफी बदलाव आया है। ईटी में छपी एक खबर के मुताबिक, इस साल सिगरेट और शराब की बिक्री (Sales of Alcohol and Cigarettes) में भारी गिरावट दर्ज की जा सकती है। लोग इन गैर-जरूरी चीजों के पीछे कम खर्च कर रहे हैं। माना जा रहा है कि इनकी बिक्री में एक दशक की सबसे ज्यादा गिरावट आएगी। सिंगल माल्ट स्कॉच की बिक्री में 40 फीसदी की गिरावट संभव यूरोमॉनिटर इंटरनैशनल रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल सिंगल माल्ट स्कॉच की बिक्री में 40 फीसदी की गिरावट दर्ज की जा सकती है। इसके अलावा अदर व्हिस्की में 15 फीसदी, प्रीमियम सिगरेट की बिक्री में 17 फीसदी, मिड प्राइस सिगरेट की बिक्री में 10 फीसदी की गिरावट दर्ज की जा सकी है। इकॉनमी रेंज सिगरेट की बिक्री में 5 फीसदी की गिरावट दर्ज की जा सकती है। पिछले साल इस सेगमेंट में करीब 5 फीसदी का उछाल आया था। बीयर की बिक्री में 20 फीसदी की गिरावट संभव रिपोर्ट के मुताबिक, बीयर की बिक्री में कुल 20 फीसदी की गिरावट दर्ज की जा सकती है। बता दें कि कोरोना के कारण जब लॉकडाउन लगाया गया था तो उस समय सरकार ने सिगरेट और शराब की बिक्री और उत्पादन पर रोक लगाने का फैसला किया था। सरकार के इस फैसले के कारण अप्रैल-जून तिमाही में इसकी बिक्री में भारी गिरावट दर्ज की गई है। टैक्स में भारी उछाल से कीमतें बढ़ गईं लॉकडाउन के बाद सिगरेट और शराब पर टैक्स में जबरदस्त इजाफा किया गया जिसके कारण सिगरेट की कीमत में 11-13 फीसदी की तेजी आई। कई राज्यों ने तो शराब पर 75 पर्सेंट तक टैक्स बढ़ा दिया जिसके कारण कीमतें बहुत ज्यादा हो गईं और लोगों के लिए यह खरीदना मुश्किल हो गया है।


from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times https://bit.ly/347bbOk
गतिविधियों में सुधार, सितंबर में विनिर्माण पीएमआई साढ़े आठ साल के उच्चस्तर पर

गतिविधियों में सुधार, सितंबर में विनिर्माण पीएमआई साढ़े आठ साल के उच्चस्तर पर

नयी दिल्ली, एक अक्टूबर (भाषा) देश में विनिर्माण क्षेत्र की गतिविधियों में सितंबर में लगातार दूसरे महीने सुधार हुआ है। एक मासिक सर्वे के अनुसार नए ऑर्डरों और उत्पादन में बढ़ोतरी से सितंबर में विनिर्माण गतिविधियां करीब साढ़े आठ साल के उच्चस्तर पर पहुंच गई हैं। आईएचएस मार्किट इंडिया का विनिर्माण खरीद प्रबंधक सूचकांक (पीएमआई) सितंबर में बढ़कर 56.8 पर पहुंच गया। अगस्त में यह 52 पर था। जनवरी, 2012 के बाद यह पीएमआई का सबसे ऊंचा स्तर है। आईएचएस मार्किट की इकनॉमिक्स एसोसिएट निदेशक पोलीअन्ना डे लीमा ने कहा, ‘‘भारत की विनिर्माण गतिविधियां सही दिशा में बढ़ रही हैं। सितंबर के पीएमआई आंकड़ों में कई सकारात्मक चीजें हैं। कोविड-19 अंकुशों में ढील के बाद कारखाने पूरी क्षमता से काम कर रहे हैं और उन्हें नए ऑर्डर मिल रहे हैं।’’ अप्रैल में विनिर्माण पीएमआई नकारात्मक दायरे में चला गया था। इससे पिछले लगातार 32 माह तक यह सकारात्मक रहा था। पीएमआई के 50 से ऊपर रहने का अर्थ है कि गतिविधियों में विस्तार हो रहा है, जबकि 50 से कम संकुचन को दर्शाता है। लीमा ने कहा, ‘‘कुल बिक्री को नए निर्यात ऑर्डरों से भी समर्थन मिला है। कोविड-19 महामारी फैलने के बाद पहली बार यह स्थिति बनी है।’’ लीमा ने कहा, ‘‘लगातार छह महीने तक गिरावट के बाद निर्यात भी सुधरा है।’’ सर्वे में कहा गया है कि ऑर्डरों में सुधार के बावजूद भारत में उत्पादकों ने अपने कर्मचारियों की संख्या में एक और कटौती का संकेत दिया है। कई मामलों में सामाजिक दूरी दिशानिर्देशों के अनुपालन के लिए ऐसा किया जा रहा है। यह लगातार छठा महीना है जबकि रोजगार घटा है। लीमा ने कहा, ‘‘जो एक क्षेत्र अभी चिंता पैदा करता है, वह है रोजगार। कुछ कंपनियों को कर्मचारियों की नियुक्ति में दिक्कतें आ रही हैं, जबकि कुछ अन्य का कहना है कि सामाजिक दूरी के अनुपालन के लिए उन्होंने अपने कर्मचारियों की संख्या को न्यूनतम किया है।’’ सर्वे में कहा गया है कि अगले 12 माह के दौरान लगभग 33 प्रतिशत विनिर्माताओं को उत्पादन में बढ़ोतरी की उम्मीद है। वहीं आठ प्रतिशत का मानना है कि उत्पादन में कमी आएगी।


from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times https://bit.ly/2EMKLJ9
कोरोना का कहर: 32,000 कर्मचारियों की छंटनी करेंगी ये दो एयरलाइन कंपनियां

कोरोना का कहर: 32,000 कर्मचारियों की छंटनी करेंगी ये दो एयरलाइन कंपनियां

न्यूयॉर्ककोविड-19 महामारी (Covid-19 pandemic) ने एविएशन सेक्टर को सबसे ज्यादा प्रभावित किया है। पूरी दुनिया में लाखों एयरलाइन कर्मचारियों की नौकरी चली गई है। अमेरिकी की दो एयरलाइन कंपनियों American Airlines और United Airlines ने 32,000 कर्मचारियों को निकालने की घोषणा की है। American Airlines के सीईओ डग पार्कर ने बुधवार को कहा कि कंपनी के पास 19,000 कर्मचारियों को निकालने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है। उन्होंने कहा कि कंपनी ने सरकार के और फंड लेने का प्रयास किया लेकिन उसे इसमें कामयाबी नहीं मिली। इसी तरह United Airlines के सीईओ स्कॉट किर्बी ने कहा कि वित्तीय संकट के कारण कंपनी ने 13,000 कर्मचारियों को निकालने का फैसला किया है। कब मिलेगा 25 अरब डॉलर का पैकेजइससे पहले खबर आई थी कि अमेरिकी सरकार एयरलाइन कंपनियों की मदद के लिए 25 अरब डॉलर के stimulus package पर विचार कर रही है। लेकिन सूत्रों का कहना है कि इसमें अभी काफी समय लग सकता है। पार्कर ने कर्मचारियों को भेजे पत्र में लिखा है कि इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि इन प्रयासों का कोई नतीजा निकलेगा या नहीं। हालांकि पार्कर और किर्बी ने कहा कि आने वाले दिनों में अगर कोई डील होती है तो वे कर्मचारियों को तुरंत वापस बुला लेंगे। कोविड-19 महामारी का एयरलाइन इंडस्ट्री पर व्यापक असर हुआ है। American Airlines को साल के पहले 6 महीने में 4 अरब डॉलर का नुकसान हुआ जबकि United Airlines का घाटा 3.3 अरब डॉलर रहा। हर एयरलाइन को घाटा हुआ है। इस स्थिति के 2021 में भी जारी रहने की आशंका है।


from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times https://bit.ly/2EM7SDE
शेयर बाजारों में केमकॉन स्पेशियल्टी केमिकल्स की जबर्दस्त शुरुआत, शेयर में 115 प्रतिशत का उछाल

शेयर बाजारों में केमकॉन स्पेशियल्टी केमिकल्स की जबर्दस्त शुरुआत, शेयर में 115 प्रतिशत का उछाल

नयी दिल्ली, एक अक्टूर (भाषा) केमकॉन स्पेशियल्टी केमिकल्स के शेयर ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजारों में जबर्दस्त शुरुआत की। कंपनी का शेयर कारोबार के पहले दिन 115 प्रतिशत चढ़ गया। कंपनी के शेयर का निर्गम मूल्य 340 रुपये था। बीएसई में कंपनी का शेयर शुरुआती कारोबार में 114.98 प्रतिशत की बढ़त के साथ 730.95 रुपये पर पहुंच गया। बाद में यह 115 प्रतिशत की बढ़त के साथ 731.25 रुपये पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में कंपनी का शेयर 731 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। यह निर्गम मूल्य से 115 प्रतिशत अधिक है। पिछले महीने केमकॉन स्पेशियल्टी केमिकल्स के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को 149 गुना अभिदान मिला था। आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 338 से 340 रुपये प्रति शेयर रखा गया था।


from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times https://bit.ly/3jvF15y
अडाणी ग्रीन ने 205 मेगावॉट की सौर परिसंत्तियों का अधिग्रहण पूरा किया

अडाणी ग्रीन ने 205 मेगावॉट की सौर परिसंत्तियों का अधिग्रहण पूरा किया

नयी दिल्ली, एक अक्टूबर (भाषा) अडाणी ग्रीन एनर्जी ने एस्सेल ग्रीन एनर्जी और एस्सेल इन्फ्राप्रोजेक्ट्स से 205 मेगावॉट की परिचालन वाली सौर परसंपत्तियों का अधिग्रहण पूरा कर लिया है। अडाणी ग्रीन एनर्जी (एजीईएल) ने 29 अगस्त, 2019 को एस्सेल ग्रीन एनर्जी और एस्सेल इन्फ्राप्रोजेक्ट्स से 205 मेगावॉट की 10 सौर ऊर्जा परिसंपत्तियों का 1,300 करोड़ रुपये में अधिग्रहण करने की घोषणा की थी। एजीईएल ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा है कि ये संपत्तियां पंजाब, कर्नाटक और उत्तर प्रदेश में स्थित हैं। ‘‘सभी का विभिन्न राज्यों की बिजली वितीण कंपनियों के साथ दीर्घावधि का बिजली खरीद करार (पीपीए) है। यह पोर्टफोलियो अभी नया है। इनका औसतन पीपीए अभी करीब 21 साल बचा है।’’ अडाणी ग्रीन एनर्जी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विनीत जैन ने कहा, ‘‘यह एजीईएल को 2025 तक 25 गीगावॉट की अक्षय ऊर्जा कंपनी बनाने की दिशा में एक और कदम है।’’


from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times https://bit.ly/2Sijrpa
शुरुाअती कारोबार में रुपया 22 पैसे की बढ़त के साथ 73.54 प्रति डॉलर पर

शुरुाअती कारोबार में रुपया 22 पैसे की बढ़त के साथ 73.54 प्रति डॉलर पर

मुंबई, एक अक्टूबर (भाषा) घरेलू शेयर बाजारों के सकारात्मक रुख तथा अमेरिकी मुद्रा में कमजोरी के बीच बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में रुपया 22 पैसे की बढ़त के साथ 73.54 प्रति डॉलर पर पहुंच गया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 73.60 प्रति डॉलर पर खुलने के बाद 22 पैसे की बढ़त के साथ 73.54 प्रति डॉलर पर कारोबार कर रहा था। बुधवार को रुपया 73.76 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। इस बीच, छह मुद्राओं की तुलना में डॉलर का रुख दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.19 प्रतिशत के नुकसान से 93.70 पर आ गया।


from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times https://bit.ly/3cMBTjj
बजाज ऑटो की वाहन बिक्री सितंबर में 10 प्रतिशत बढ़कर 4,41,306 इकाई पर

बजाज ऑटो की वाहन बिक्री सितंबर में 10 प्रतिशत बढ़कर 4,41,306 इकाई पर

नयी दिल्ली, एक अक्टूबर (भाषा) बजाज ऑटो की कुल वाहन बिक्री सितंबर में 10 प्रतिशत बढ़कर 4,41,306 इकाई पर पहुंच गई। पुणे की कंपनी ने सितंबर, 2019 में 4,02,035 वाहन बेचे थे। शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि सितंबर में उसकी दोपहिया बिक्री 20 प्रतिशत बढ़कर 4,04,851 इकाई पर पहुंच गई, जो इससे पिछले साल समान महीने में 3,36,730 इकाई रही थी। हालांकि, समीक्षाधीन महीने में कंपनी की कुल वाणिज्यिक वाहन बिक्री 44 प्रतिशत घटकर 36,455 इकाई रह गई। सितंबर, 2019 में यह आंकड़ा 65,305 इकाई का रहा था। घरेलू बाजार में कंपनी की कुल बिक्री छह प्रतिशत बढ़कर 2,28,731 इकाई पर पहुंच गई, जो एक साल पहले समान महीने में 2,15,501 इकाई रही थी। सितंबर में कंपनी का निर्यात 14 प्रतिशत बढ़कर 2,12,575 इकाई पर पहुंच गया, जो एक साल पहले समान महीने में 1,86,534 इकाई रहा था।


from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times https://bit.ly/3ikxZ2a
अमेरिका ने मलेशिया की प्रमुख पाम तेल कंपनी से आयात रोका

अमेरिका ने मलेशिया की प्रमुख पाम तेल कंपनी से आयात रोका

वाशिंगटन, एक अक्टूबर (एपी) अमेरिका ने मलेशिया की एक प्रमुख पाम तेल उत्पादक कंपनी एफजीवी होल्डिंग्स, बेरहाद से आयात रोकने की घोषणा की है। एफजीवी होल्डिंग्स मलेशिया की सबसे बड़ी पाम तेल कंपनियों में से है। यह अमेरिका की उपभोक्ता सामान क्षेत्र की दिग्गज कंपनी प्रॉक्टर एंड गैंबल की संयुक्त उद्यम भागीदार भी है। अमेरिका ने कहा है कि एफजीवी होल्डिंग्स में जबरिया श्रम, बाल श्रम तथा शारीरिक और यौन हिंसा के संकेत मिले हैं, जिसके बाद यह कदम उठाया जा रहा है। अमेरिकी सीमा शुल्क और सीमा संरक्षण व्यापार कार्यालय की कार्यकारी सहायक आयुक्त ब्रेंडा स्मिथ ने बताया कि एफजीवी के खिलाफ यह आदेश बुधवार से लागू हुआ है। एक सप्ताह पहले मीडिया में इस तरह की खबरें आई थीं कि मलेशिया के पाम तेल उद्योग में श्रम नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है। स्मिथ ने कहा, ‘‘हम अमेरिका के आयातक समुदाय से कहेंगे कि वे ठीक तरह से जांच-परख करें। कंपनियों को अपनी पाम तेल आपूर्ति श्रृंखला पर गौर करने की जरूरत है।’’ मलेशिया दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा पाम तेल उत्पादक है। इंडोनेशिया और मलेशिया का वैश्विक पाम तेल बाजार पर दबदबा है। 65 अरब डॉलर की वैश्विक पाम तेल आपूर्ति में दोनों देशों का हिस्सा 85 प्रतिशत का है। एपी अजय अजयअजय


from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times https://bit.ly/2HP9xK5
सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 466 अंक मजबूत, निफ्टी 11,350 अंक के पार

सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 466 अंक मजबूत, निफ्टी 11,350 अंक के पार

मुंबई, एक अक्टूबर (भाषा) एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईसीआईसीआई बैंक जैसी बड़ी कंपनियों के शेयरों में बढ़त से बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 450 अंक से अधिक चढ़ गया। इसके अलावा अमेरिकी बाजारों के सकारात्मक रुख से भी यहां धारणा मजबूत हुई। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 466.26 अंक या 1.22 प्रतिशत के लाभ से 38,534.19 अंक पर पहुंच गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 128.45 अंक या 1.14 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,376 अंक पर कारोबार कर रहा था। सेंसेक्स की कंपनियों में इंडसइंड बैंक का शेयर सबसे अधिक करीब चार प्रतिशत चढ़ गया। बजाज ऑटो, बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक, एसबीआई, बजाज फिनसर्व, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी तथा रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर भी लाभ में थे। वहीं दूसरी ओर ओएनजीसी, टाइटन और नेस्ले इंडिया के शेयर नुकसान में थे। पिछले कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 94.71 अंक या 0.25 प्रतिशत की बढ़त के साथ 38,067.93 अंक पर तथा निफ्टी 25.15 अंक या 0.22 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,247.55 अंक पर बंद हुआ था।


from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times https://bit.ly/2Se2X1x
पाकिस्‍तानी आर्मी चीफ पर बरसे नवाज शरीफ, सांसदों को बताया सेना का 'रबर स्‍टांप'

पाकिस्‍तानी आर्मी चीफ पर बरसे नवाज शरीफ, सांसदों को बताया सेना का 'रबर स्‍टांप'

इस्‍लामाबाद पाकिस्‍तान के पूर्व प्रधानमंत्री ने एक बार फिर से पाकिस्‍तानी सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा पर जोरदार हमला बोला है। उन्‍होंने सेना प्रमुख का नाम लिए बिना कहा कि देश की संसद रबर स्‍टांप बन गई है और सांसदों की जगह पर कोई और देश की संसद को चला रहा है। उन्‍होंने अपनी बेटी मरियम के इस बयान से सहमति जताई कि राजनीतिक फैसले संसद में लिए जाने चाहिए न कि सेना मुख्‍यालय में। शरीफ ने अपनी पार्टी पीएमएल-एन की एक बैठक में कहा, 'लोगों ने मुझे बताया है कि कोई और पाकिस्‍तान को चला रहा है। ये लोग आते हैं और दिनभर के अजेंडे और विधेयकों पर वोटिंग के दिशानिर्देश देते हैं।' इससे पहले मरियम ने सेना प्रमुख और आईएसआई चीफ के साथ प्रमुख विपक्षी नेताओं की बैठक को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा था कि राजनीतिक फैसले सेना के मुख्‍यालय में नहीं बल्कि संसद में होने चाहिए। नवाज शरीफ ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि आज हम एक स्‍वतंत्र नागरिक नहीं हैं। मेरे खिलाफ चल रही सुनवाई में सेना के एक कर्नल अपना चेहरा छिपाते नजर आ रहे थे। उन्‍होंने कहा, 'कर्नल के अपने चेहरे को छिपाने को छिपाने के पीछे क्‍या कारण है? आप पाखंडी हो गए हो, इसलिए चेहरा छिपा रहे हो।' नवाज शरीफ ने अपने भाई की गिरफ्तारी पर दुख जताया। नवाज शरीफ के भाई अरेस्‍ट, चल रही जांच बता दें कि पाकिस्तान में विपक्ष के नेता एवं पीएमएल-एन प्रमुख शहबाज शरीफ को जवाबदेही अदालत ने आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति और धनशोधन के मामले में 14 दिनों की हिरासत में भेज दिया है। शहबाज शरीफ को एक दिन पहले ही राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) ने यहां गिरफ्तार किया था। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के छोटे भाई शहबाज को सोमवार को लाहौर उच्च न्यायालय परिसर से तब हिरासत में ले लिया गया था जब अदालत ने 700 करोड़ रुपये के धनशोधन मामले में उनकी जमानत अर्जी खारिज कर दी थी। पंजाब प्रांत के पूर्व मुख्यमंत्री शहबाज शरीफ (69) को मंगलवार को जवाबदेही अदालत के न्यायाधीश जवाद-उल-हसन के समक्ष पेश किया गया। शहबाज ने अदालत से अनुरोध किया कि वह उनके वकील के बजाय उन्हें दलीलें पेश करने की इजाजत दे। अदालत ने यह अनुरोध स्वीकार कर लिया। उन्होंने कुछ भी गलत करने से इनकार किया और कहा कि प्रधानमंत्री इमरान खान की एनएबी के साथ गठजोड़ ने देश में जवाबदेही का मखौल उड़ाया है और वे केवल विपक्षी नेताओं को निशाना बना रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘मेरे खिलाफ धनशोधन के आरोप आधारहीन हैं। मैं कोई व्यापार नहीं करता। मेरे अभिभावकों ने व्यापार को स्थापित करने के लिए कड़ी मेहनत की और उसे मेरे बच्चों को हस्तांतरित कर दिया।’


from Pakistan News in Hindi, पाकिस्तान समाचार, Latest Pakistan Hindi News, पाकिस्तान खबरें https://bit.ly/3ifqVnL
छोटी बचत योजनाओं के निवेशकों के लिए खुशखबरी, इस तिमाही मिलेगा इतना ब्याज

छोटी बचत योजनाओं के निवेशकों के लिए खुशखबरी, इस तिमाही मिलेगा इतना ब्याज

नई दिल्ली सरकार ने लोक भविष्य निधि (PPF) और राष्ट्रीय बचत पत्र (NSC) समेत विभिन्न लघु बचत योजनाओं की ब्याज दरों में अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के लिए कोई बदलाव नहीं किया है। ऐसे समय जब बैंकों में विभिन्न जमा दरों में नरमी का रुख बना है सरकार ने लघु बचत योजनाओं पर ब्याज दरों को यथावत रखा गया है। पीपीएफ और एनएससी पर सालाना ब्याज दर क्रमश: 7.1 प्रतिशत और 6.8 प्रतिशत पर बनी रहेगी। वित्त मंत्रालय तिमाही आधार पर लघु बचत योजनाओं के लिए ब्याज दरों को अधिसूचित करता है। आर्थिक मामलों के सचिव तरूण बजाज ने सरकार की चालू वित्त वर्ष की दूसरी छमाही के लिए उधारी लक्ष्य की जानकारी देते हुए बताया कि तीसरी तिमाही में लघु बचत योजनाओं के लिए ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। बाद में वित्त मंत्रालय की अधिसूचना में कहा गया कि वित्त वर्ष 2020-21 की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) के लिये विभिन्न लघु बचत योजनाओं पर ब्याज दर को (जुलाई - सितंबर) में तय किए गए स्तर पर बरकरार रखा गया है। किस पर कितना ब्याजइसके अनुसार पांच साल की वरिष्ठ नागरिक बचत योजना पर ब्याज दर 7.4 प्रतिशत बनी रहेगी। वरिष्ठ नागरिक बचत योजना पर ब्याज तिमाही दी जाती है। बचत जमा पर ब्याज दर को 4 प्रतिशत पर बरकरार रखा गया है। बालिकाओं से जुड़ी बचत योजना सुकन्या समृद्धि योजना पर ब्याज दर चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 7.6 प्रतिशत पर रहेगी। अधिसूचना के अनुसार किसान विकास पत्र पर सालाना ब्याज दर 6.9 प्रतिशत होगी। एक से पांच साल के लिए मियादी जमा पर ब्याज दर 5.5 से 6.7 प्रतिशत के दायरे में होगी। वहीं पांच साल के लिये आवर्ती जमा पर ब्याज दर 5.8 प्रतिशत रखी गई है।


from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times https://bit.ly/3cPlQBw
रिलायंस रीटेल में निवेश बढ़ाएगी सिल्वर लेक, मिलेगी 2.13 फीसदी हिस्सेदारी

रिलायंस रीटेल में निवेश बढ़ाएगी सिल्वर लेक, मिलेगी 2.13 फीसदी हिस्सेदारी

नई दिल्ली जियो प्लेटफॉर्म्स (Jio Platforms) के बाद का जोर अब रिलायंस रीटेल (Reliance Retail Ventures Limited) के लिए निवेश जुटाने पर है। कंपनी को अब तक तीन निवेशक मिल चुके हैं। दुनिया की दिग्गज टेक इन्वेस्टर कंपनी सिल्वर लेक (Silver Lake) रिलायंस रीटेल में अतिरिक्त 1,875 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। इस तरह सिल्वर लेक रिलायंस रीटेल में कुल 9,375 करोड़ रुपये का निवेश करेगी और इसके बदले उसे 2.13 फीसदी हिस्सेदारी मिलेगी। इस सौदे के लिए रिलायंस रीटेल की प्री-मनी इक्विटी वैल्यू 4.285 लाख करोड़ रुपये आंकी गई है। पिछले महीने की शुरुआत में सिल्वर लेक ने भी रिलायंस रीटेल में 7500 करोड़ रुपये निवेश करने का ऐलान किया था। इसके बदले में कंपनी को रिलायंस रीटेल में 1.75 फीसदी हिस्सेदारी मिली थी। अब उसने अपने नेिवेश को बढ़ाने का फैसला किया है। रिलायंस रीटेल को अब तक तीन निवेशक मिल चुके है। बुधवार को इक्विटी फर्म GENERAL ATLANTIC ने कंपनी में 0.84 फीसदी हिस्सेदारी 3,675 करोड़ रुपये में खरीदने का फैसला किया था। हाल में अमेरिकी कंपनी KKR ने भी Reliance Retail में 1.75 फीसदी हिस्सेदारी 5550 करोड़ रुपये में खरीदी है। रिलायंस रीटेल लिमिडेट RRVL की सहायक कंपनी है और पूरे देश में 12,000 स्टोर्स का संचालन करती है। यहां से मिल सकता है चौथा चेकमाना जा रहा है कि अबूधाबी स्टेट फंड मुबाडला इन्वेस्टमेंट (Abu Dhabi state fund Mubadala Investment) भी रिलायंस रीटेल में 1 अरब डॉलर का निवेश कर सकती है। मुबाडला इन्वेस्टमेंट (Mubadala Investment) ने जियो प्लेटफॉर्म्स में 1.2 अरब डॉलर का निवेश किया था। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है।


from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times https://bit.ly/2GmezNe
इस त्योहारी सीजन में मिलेंगी 3 लाख नौकरियां, जानिए किस सेक्टर में होंगी बंपर भर्तियां

इस त्योहारी सीजन में मिलेंगी 3 लाख नौकरियां, जानिए किस सेक्टर में होंगी बंपर भर्तियां

नई दिल्ली इस साल के त्योहारी सीजन (festive season) में ई-कॉमर्स और लॉजिस्टिक्स क्षेत्र की कंपनियां 3 लाख लोगों को नौकरी दे सकती हैं। RedSeer की एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है। इसके मुताबिक फेस्टिव सीजन को देखते हुए ई-कॉमर्स कंपनियां ज्यादातर अस्थाई नियुक्तियां कर रही हैं। त्योहारी सीजन के दौरान भारी मांग को पूरा करने के लिए कंपनियां बड़ी संख्या में लोगों को भर्ती कर रही हैं। RedSeer का कहना है कि इन अस्थाई कामगारों में से करीब 20 फीसदी को फेस्टिव सीजन खत्म होने के बाद नहीं निकाला जाएगा। इन 3 लाख नौकरियों में से करीब 70 फीसदी ऐमजॉन और फ्लिपकार्ट जैसी दिग्गज ऑनलाइन कंपनियां दे रही हैं। बाकी लोगों की भर्ती Ecom Express जैसी लॉजिस्टिक्स कंपनियां करेंगी। इन नौकरियों में से 60 फीसदी रोल लॉजिस्टिक्स कामकाज में रहने का अनुमान है। 20 फीसदी रोल वेयरहाउसिंग में और 20 फीसदी कस्टमर सर्विस फंक्शंस में रह सकते हैं। फेस्टिव सेलई-कॉमर्स कंपनियों को फेस्टिव सेल्स में बहुत बड़ा बिजनेस होता है। इसलिए वे ऑर्डर में होने वाली बढ़ोतरी को संभालने के लिए फेस्टिव सेल शुरू होने से पहले लोगों को भर्ती करने के लिए काफी निवेश करती हैं। फेस्टिव सीजन में दशहरा और दिवाली पर कई सेल ईवेंट आयोजित किए जाते हैं। फेस्टिव सीजन में इलेक्ट्रॉनिक्स, फैशन और होम फर्निशिंग जैसी कैटेगरी में काफी डिमांड होती है। RedSeer का कहना है कि त्योहारों के दिनों में डेली एवरेज ई-कॉमर्स शिपमेंट में पिछले साल के मुकाबले इस साल 1.8 गुना का उछाल आने की उम्मीद है, जिससे डेली शिपमेंट 2.20 करोड़ पर पहुंच सकता है।


from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times https://bit.ly/3kX9PN5
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट का रुख

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट का रुख

मुंबई, 30 सितंबर (भाषा) अमेरिका में राष्ट्रपति पद की पहली बहस के बाद निवेशकों ने सतर्क रुख अपनाया, जिसके चलते बुधवार को शुरुआती कारोबार के दौरान अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में सीमित दायरे में कारोबार हुआ। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में घरेलू इकाई अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 73.81 पर खुली, और फिर थोड़ी बढ़त हासिल करते हुए 73.79 के स्तर पर आ गई। उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में रुपये ने 73.86 के स्तर को भी छुआ। घरेलू शेयर बाजार में बिकवाली के बीच रुपया 73.77 पर कारोबार कर रहा था। रुपया मंगलवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 73.86 पर बंद हुआ। कारोबारियों ने बताया कि अमेरिका में राष्ट्रपति पद की पहली बहस के बाद निवेशकों ने सतर्क रुख अपनाया। इसके अलावा महीने के अंत में डॉलर की बोली और शेयर बाजार में विदेशी निवेशकों की बिकवाली से भी रुपये पर दबाव बना। इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.04 प्रतिशत बढ़कर 93.92 पर आ गया। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक मंगलवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सकल आधार पर 1,456.66 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 1.15 प्रतिशत गिरकर 40.56 डालर प्रति बैरल पर आ गया।


from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times https://bit.ly/33fNOTz
अपने कातिलाना डांस से स्टेज पर आग लगाती दिखीं श्रैया चौधरी, देखें वीडियो

अपने कातिलाना डांस से स्टेज पर आग लगाती दिखीं श्रैया चौधरी, देखें वीडियो

श्रैया चौधरी जबरदस्त डांस वीडियो यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है। वीडियो में श्रैया चौधरी हरियाणवी गाना 'मैं तेरी नचाई नाचू सु' पर काफी शानदार डांस मूव्स करती हुई नजर आ रही हैं। यहां देखिए श्रैया चौधरी का यह मस्त डांस वीडियो।




from मूवी-मस्ती - वीडियो - Navbharat Times https://bit.ly/36feu93
सुनिता बेबी का फाडू डांस वीडियो, इंटरनेट पर लगा रहा आग

सुनिता बेबी का फाडू डांस वीडियो, इंटरनेट पर लगा रहा आग

सुनिता बेबी का डांस वीडियो यूट्यूब पर खूब देखा और पसंद किया रहा है। वीडियो में सुनिता बेबी हरियाणवी गाना 'तागड़ी' गाने पर जबरदस्त डांस मूव्स करती हुई नजर आ रही हैं। यहां देखिए यह सुनिता बेबी का डांस वीडियो।




from मूवी-मस्ती - वीडियो - Navbharat Times https://bit.ly/30hs4VK
सपना चौधरी का 'टोक' गाने पर गदर डांस, धूम मचा रहा वीडियो

सपना चौधरी का 'टोक' गाने पर गदर डांस, धूम मचा रहा वीडियो

सपना चौधरी का एक डांस वीडियो यूट्यूब पर खूब देखा जा रहा है। इस वीडियो में सपना चौधरी हरियाणवी गाना 'कदे टोक लाग जा' पर धमाकेदार डांस करती हुई नजर आ रही हैं। उनका यह डांस वीडियो यूट्यूब पर काफी पसंद किया जा रहा है। यहां देखिए सपना चौधरी का यह डांस वीडियो।




from मूवी-मस्ती - वीडियो - Navbharat Times https://bit.ly/3cItyNv
उतार-चढ़ाव के बीच सेंसेक्स, निफ्टी में सीमित दायरे में कारोबार

उतार-चढ़ाव के बीच सेंसेक्स, निफ्टी में सीमित दायरे में कारोबार

मुंबई, 30 सितंबर (भाषा) वैश्विक बाजारों से मिलेजुले संकेतों के बीच अमेरिका में राष्ट्रपति पद की पहली बहस के बाद निवेशकों से सतर्क रुख अपनाया, जिसके चलते प्रमुख शेयर सूचकांक निफ्टी और सेंसेक्स में बुधवार को शुरुआती कारोबार के दौरान एक सीमित दायरे में कारोबार हुआ। इस दौरान वित्तीय शेयरों में खासतौर से गिरावट देखने को मिली। शेयर बाजारों में बढ़त के साथ शुरुआत हुई लेकिन उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 49.01 अंक या 0.13 प्रतिशत गिरकर 37,924.21 पर आ गया, जबकि एनएसई निफ्टी 1.45 अंक या 0.01 प्रतिशत फिसलकर 11,220.95 पर कारोबार कर रहा था। सेंसेक्स में सबसे अधिक दो प्रतिशत की गिरावट इंडसइंड बैंक में हुई, जिसके आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, एसबीआई, पावरग्रिड, एनटीपीसी और एचडीएफसी बैंक रहे। दूसरी ओर सन फार्मा, ओएनजीसी, एमएंडएम और एचयूएल बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। पिछले सत्र में सेंसेक्स 8.41 अंक या 0.02 प्रतिशत की गिरावट के साथ 37,973.22 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 5.15 अंक या 0.05 प्रतिशत फिसलकर 11,222.40 पर बंद हुआ। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मंगलवार को सकल आधार पर 1,456.66 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची।


from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times https://bit.ly/3jmffkw
जनरल अटलांटिक ने 3,675 करोड़ रुपये में रिलायंस रिटेल की 0.84 प्रतिशत हिस्सेदारी ली

जनरल अटलांटिक ने 3,675 करोड़ रुपये में रिलायंस रिटेल की 0.84 प्रतिशत हिस्सेदारी ली

नयी दिल्ली, 30 सितंबर (भाषा) वैश्विक निजी इक्विटी फर्म जनरल अटलांटिक ने रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) की रिटेल शाखा रिलायंस रिटेल में 0.84 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने के लिए 3,675 करोड़ रुपये का निवेश किया है। अरबपति कारोबारी मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली आरआईएल ने बुधवार को एक बयान में कहा कि जनरल अटलांटिक रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड में निवेश करेगी। रिलायंस रिटेल में इस महीने की शुरुआत में अमेरिका स्थित निजी इक्विटी फर्म सिल्वर लेक ने 7,500 करोड़ रुपये निवेश करके 1.75 प्रतिशत हिस्सेदारी और वैश्विक निजी इक्विटी फर्म केकेआर ने 5,550 करोड़ रुपये निवेश करके 1.28 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल की थी। इस तरह एक महीने के अंदर रिलायंस रिटेल में यह तीसरा निजी इक्विटी निवेश है। इस लेनदेन के तहत रिलायंस रिटेल की कीमत 4.285 लाख करोड़ रुपये आंकी गई। आरआईएल ने एक बयान में कहा कि यह रिलायंस इंडस्ट्रीज की किसी सहायक कंपनी में जनरल अटलांटिक का दूसरा निवेश है और इससे पहले वह जियो प्लेटफार्म्स में 6,598.38 करोड़ रुपये का निवेश कर चुकी है।


from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times https://bit.ly/2ScSEKY
कोरोना की मार: 28,000 कर्मचारियों की छंटनी करेगी यह कंपनी

कोरोना की मार: 28,000 कर्मचारियों की छंटनी करेगी यह कंपनी

लॉस एंजिलिस कोविड-19 महामारी (Covid-19 pandemic) के कारण पूरी दुनिया में कारोबार बुरी तरह प्रभावित हुआ है। अमेरिका की दिग्गज कंपनी वॉल्ट डिज्नी ने 28,000 कर्मचारियों की निकालने की घोषणा की है। इनमें से अधिकांश कर्मचारी थीम पार्क्स में काम करते हैं। अमेरिका इस महामारी से सबसे अधिक प्रभावित है। भीड़भाड़ से बचने के लिए लोग थीम पार्क्स में जाने से बच रहे हैं। कैलिफोर्निया में पर्यटकों के आकर्षण का डिज्नीलैंड बंद है। कंपनी का कहना है कि जिन कर्मचारियों को निकालने की तैयारी है, उनमें दो-तिहाई पार्ट टाइम वर्कर हैं। इस साल की शुरुआत में जब कोरोना का प्रकोप फैलना शुरू हुआ तो डिज्नी ने पूरी दुनिया में अपने थीम पार्क बंद कर दिए थे। डिज्नीलैंड को छोड़कर बाकी पार्क खोल दिए गए हैं लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग के कारण पर्यटकों की संख्या को सीमित रखा गया है। क्यों करना पड़ा फैसला कंपनी की पार्क्स यूनिट के चेयरमैन जोश डी अमारो ने एक बयान में कहा कि हमें कर्मचारियों को निकालने का मुश्किल फैसला करना पड़ा है। सभी स्तरों पर कर्मचारियों को निकालने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। कर्मचारियों को भेजे पत्र में उन्होंने कहा कि मैनेजमेंट ने खर्च कम करके, प्रोजेक्ट्स बंद करके और ऑपरेशंस को दुरुस्त करके छंटनी से बचने के पूरा प्रयास किया। लेकिन इन उपायों से बात नहीं बनी, इसलिए कंपनी को छंटनी का फैसला करना पड़ा।


from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times https://bit.ly/30fUL5e
मोनालिसा का हॉट भोजपुरी डांस वीडियो सॉन्ग 'सेज पे तड़पता जवानी'

मोनालिसा का हॉट भोजपुरी डांस वीडियो सॉन्ग 'सेज पे तड़पता जवानी'

मोनालिसा का हॉट भोजपुरी डांस वीडियो सॉन्ग 'सेज पे तड़पता जवानी' का वीडियो यूट्यूब पर खूब देखा और पंसद किया जा रहा है। गाने के वीडियो में मोनालिसा काफी शानदार डांस करती हुई नजर आ रही हैं। यह देखिए भोजपुरी फिल्म 'हिटलर' का यह भोजपुरी गाना।




from मूवी-मस्ती - वीडियो - Navbharat Times https://bit.ly/345DEnQ
अक्षरा सिंह की हॉट डांस वीडियो सॉन्ग 'खोला राजा जी ब्लाउट के बटम'

अक्षरा सिंह की हॉट डांस वीडियो सॉन्ग 'खोला राजा जी ब्लाउट के बटम'

अक्षरा सिंह का हॉट भोजपुरी गाना 'खोला राजा जी ब्लाउट के बटम' का वीडियो यूट्यूब पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में अक्षरा सिंह की सेक्सी अदाएं दर्शकों को उनका दीवाना बनाती हुई नजर आ रही हैं। यहां देखिए अक्षरा सिंह का यह हॉट भोजपुरी सॉन्ग।




from मूवी-मस्ती - वीडियो - Navbharat Times https://bit.ly/33fn3Pq
प्रियंका पंडित संग पवन सिंह ने किया गदर डांस वीडियो सॉन्ग 'जलेबी'

प्रियंका पंडित संग पवन सिंह ने किया गदर डांस वीडियो सॉन्ग 'जलेबी'

पवन सिंह का धमाकेदार भोजपुरी गाना 'जलेबी' का वीडियो यूट्यूब पर काफी पंसद किया जा रहा है। गाने को पवन सिंह और इंदु सोनाली ने गाया है। गाने के बोल अरविंद तिवारी ने लिखे हैं और संगीत मधुकर आनंद ने दिया है। यहां देखिए यह भोजपुरी वीडियो सॉन्ग।




from मूवी-मस्ती - वीडियो - Navbharat Times https://bit.ly/2Sc9dH6
रिलायंस रीटेल को मिला तीसरा निवेशक, 3,675 करोड़ रुपये निवेश करेगी GENERAL ATLANTIC

रिलायंस रीटेल को मिला तीसरा निवेशक, 3,675 करोड़ रुपये निवेश करेगी GENERAL ATLANTIC

नई दिल्ली की रीटेल कंपनी Ventures Limited (RRVL) को तीसरा निवेशक मिल गया है। इक्विटी फर्म GENERAL ATLANTIC ने कंपनी में 0.84 फीसदी हिस्सेदारी 3,675 करोड़ रुपये में खरीदने का फैसला किया है। इस सौदे के लिए रिलायंस रीटेल की प्री-मनी इक्विटी वैल्यू 4.285 लाख करोड़ रुपये आंकी गई है। GENERAL ATLANTIC का रिलायंस में यह दूसरा निवेश है। इससे पहले उसने जियो प्लेटफॉर्म्स में 6,598.38 करोड़ रुपये निवेश करने की घोषणा की थी। रिलायंस रीटेल में यह तीसरा निवेश है। इस महीने की शुरुआत में दुनिया की दिग्गज टेक इन्वेस्टर कंपनी सिल्वर लेक ने भी रिलायंस रीटेल में 7500 करोड़ रुपये निवेश करने का ऐलान किया था। इसके बदले में कंपनी को रिलायंस रीटेल में 1.75 फीसदी हिस्सेदारी मिली है। हाल में अमेरिकी कंपनी KKR ने भी Reliance Retail में 1.75 फीसदी हिस्सेदारी 5550 करोड़ रुपये में खरीदी है।


from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times https://bit.ly/34a3WW3
LIC में 25 फीसदी हिस्सा बेचने की तैयारी में सरकार, कई चरणों में होगी बिक्री

LIC में 25 फीसदी हिस्सा बेचने की तैयारी में सरकार, कई चरणों में होगी बिक्री

नई दिल्लीबजट घाटे को पाटने के लिए सरकार देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) में अपनी 25 फीसदी हिस्सेदारी बेचने की योजना बना रही है। इसके लिए सरकार कैबिनेट की मंजूरी लेने पर विचार कर रही है। सूत्रों के मुताबिक सरकार संसद के उस कानून में संशोधन करना चाहती है जिसके तरह एलआईसी की स्थापना की गई थी। इससे कंपनी में सरकार की हिस्सेदारी बेचने का रास्ता साफ होगा। सूत्रों का कहना है कि कब आएगा, यह बाजार की परिस्थितियों पर निर्भर करता है। एलआईसी में सरकारी हिस्सेदारी की बिक्री कई चरणों में की जाएगी। इस बारे में वित्त मंत्रालय के प्रवक्ता प्रतिक्रिया के लिए तुरंत उपलब्ध नहीं थे। सरकार ने कंपनी में अपनी हिस्सेदारी को 100 फीसदी से घटाकर 75% तक सीमित करने का फैसला किया है। सरकार का मानना है कि कोरोना के इस दौर में कल्याणकारी योजनाओं पर खर्च बढ़ने और टैक्स में कमी होने के अंतर की भरपाई LIC की हिस्सेदारी बेचकर की जा सकती है। राजकोषीय घाटाएलआईसी में हिस्सेदारी बिक्री से सरकार को अपनी वित्तीय स्थिति दुरुस्त करने में मदद मिलेगी। कोविड-19 महामारी को कारण इकॉनमी त्रस्त है और राजकोषीय घाटा बढ़ने का खतरा मंडरा रहा है। सरकार ने वित्त वर्ष 2021 के लिए राजकोषीय घाटे के लक्ष्य जीडीपी का 3.5 फीसदी तय किया है। सरकार ने इस वित्त वर्ष के दौरान विनिवेश से 2.1 लाख करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है लेकिन अभी तक वह केवल 57 अरब रुपये ही जुटा पाई है। एलआईसी में हिस्सा बेचकर सरकार इस लक्ष्य को हासिल कर सकती है। आज के वैल्यूएशन के हिसाब से LIC में अपनी 25% हिस्सेदारी बेचने पर केंद्र सरकार को 2 लाख करोड़ रुपए मिल सकते हैं। हालांकि, LIC के कर्मचारी और विपक्षी पार्टियां LIC के विनिवेश (Disinvestment) का विरोध कर रही हैं।


from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times https://bit.ly/2G1W5lx
निरहुआ के आगे आम्रपाली दुबे का धमाकेदार डांस वीडियो सॉन्ग 'लहंगा उठाया जब मैंने'

निरहुआ के आगे आम्रपाली दुबे का धमाकेदार डांस वीडियो सॉन्ग 'लहंगा उठाया जब मैंने'

निरहुआ और आम्रपाली दुबे का भोजपुरी गाना 'लहंगा उठाया जब मैंने' का वीडियो यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है। गाने को दर्शकों के बीच धमाल मचा रहा है। गाने में दिनेश लाल यादव निरहुआ को महाराजा के रूप में दिखाया गया है। आम्रपाली दुबे और निरहुआ के सामने शानदार डांस करती हुई नजर आ रही हैं। इस फिल्म में दिनेश लाल यादव और आम्रपाली के अलावा सत्य प्रकाश, अक्षरा सिंह, सुशील सिंह, मनोज टाइगर जैसे कई और मजेदारा कलाकार शामिल हैं।




from मूवी-मस्ती - वीडियो - Navbharat Times https://bit.ly/2EJYW1E
किसान आंदोलन: कई ट्रेनें रद्द, घर से निकलने से पहले चेक कर लें लिस्ट

किसान आंदोलन: कई ट्रेनें रद्द, घर से निकलने से पहले चेक कर लें लिस्ट

नई दिल्लीकृषि बिल के विरोध में पंजाब में चल रहे किसानों के आंदोलन के कारण आज कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। इनमें अमृतसर-हरिद्वार एक्सप्रेस और नई दिल्ली-जम्मू तवी राजधानी एक्सप्रेस शामिल है। साथ ही कई ट्रेनों को रास्ते में ही टर्मिनेट कर दिया गया है। कुछ ट्रेनों के रूट बदले गए हैं। इसमें मेल एक्सप्रेस और पार्सल ट्रेनें शामिल हैं। उत्तर रेलवे के सीपीआरओ दीपक कुमार ने बताया कि 30 सितंबर को जाने चलने वाली अमृतसर-हरिद्वार एक्सप्रेस और हरिद्वार-अमृतसर एक्सप्रेस तथा नई दिल्ली-जम्मू तवी राजधानी एक्सप्रेस और जम्मू तवी-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है। इसी तरह 28 सितंबर को मुंबई सेंट्रल से अमृतसर के लिए चली मुंबई सेंट्रल-अमृतसर एक्सप्रेस को अंबाला में खत्म होगी। 30 सितंबर को यह अंबाला से ही मुंबई सेंट्रल के लिए खुलेगी। यानी अंबाला-अमृतसर-अंबाला के बीच इसका परिचालन रद्द रहेगा। अंबाला से खुलेंगी कई ट्रेनेंइसी तरह अमृतसर-बांद्रा एक्सप्रेस भी आज अंबाला से खुलेगी। नांदेड-अमृतसर एक्सप्रेस को कल नई दिल्ली तक ही रखा गया था। आज यह नई दिल्ली से ही खुलेगी। नई दिल्ली-अमृतसर-नई दिल्ली के बीच इसका परिचालन रद्द रहेगा। फिरोजपुर-धनबाद एक्सप्रेस और अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस आज अंबाला से खुलेगी। नई दिल्ली-ऊना हिमाचल एक्सप्रेस चंडीगढ़ तक ही चलेगी और 1 अक्टूबर को यह चंडीगढ़ से ही खुलेगी। अमृतसर-कोलकाता एक्सप्रेस 1 अक्टूबर को अंबाला से चलेगी। अमृतसर-कोलकाता एक्सप्रेस की यात्रा मंगलवार को अंबाला में ही समाप्त कर दी गई थी। इसी तरह जम्मू तवी-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस आज अंबाला से खुलेगी।


from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times https://bit.ly/30jgitH
आम्रपाली दुबे और निरहुआ का गजब भोजपुरी गाना 'आम्रपाली रे कच कच खली'

आम्रपाली दुबे और निरहुआ का गजब भोजपुरी गाना 'आम्रपाली रे कच कच खली'

भोजपुरी गाना 'आम्रपाली रे कच कच खली' (Aamrapali Re Kach Kach Khali) का वीडियो यूट्यूब पर दर्शकों के काफी पसंद किया जाने वाला गाना बना चुका है। भोजपुरी फिल्मों की हिट जोड़ी निरहुआ और आम्रपाली दुबे के इस गाने को ओम झा ने गाया है। भोजपुरी गाना 'आम्रपाली रे कच कच खली' (Aamrapali Re Kach Kach Khali) का वीडियो में निरहुआ और आम्रपाली दुबे की केमिस्ट्री देखते ही बन रही है। यहां देखिए इस हिट जोड़ी का भोजपुरी गाना 'आम्रपाली रे कच कच खली' (Aamrapali Re Kach Kach Khali)।




from मूवी-मस्ती - वीडियो - Navbharat Times https://bit.ly/30g88Cj
आ गया अरविंद अकेला कल्लू का नया भोजपुरी गाना 'ये तो सरासर धोखा है '

आ गया अरविंद अकेला कल्लू का नया भोजपुरी गाना 'ये तो सरासर धोखा है '

भोजपुरी गाना 'ये तो सरासर धोखा है' का वीडियो यूट्यूब पर धमाल मचाए हुए है। गाने को अरविंद अकेला कल्लू और अंतरा सिंह प्रियंका ने गाया है। गाने लिखा आशुतोष तिवारी ने है। गाने को संगीत दिया है रोशन सिंह ने। यहां देखिए यह भोजपुरी गाना 'ये तो सरासर धोखा है' का वीडियो ।




from मूवी-मस्ती - वीडियो - Navbharat Times https://bit.ly/3iapS8A
Pawan Singh का सुपरहिट भोजपुरी गाना 'हम तो तोहरे दुताला पर से'

Pawan Singh का सुपरहिट भोजपुरी गाना 'हम तो तोहरे दुताला पर से'

मधु शर्मा और पवन सिंह का रोमांटिक भोजपुरी गाना 'हम तो तोहरे दुताला पर से' यूट्यूब पर खूब देखा और पसंद किया जा रहा है। गाने को पवन सिंह और अलका झा ने गाया है। गाने के बोल मनोज मतलबी ने लिखे हैं।




from मूवी-मस्ती - वीडियो - Navbharat Times https://bit.ly/2Giwm88
पवन सिंह और काजल राघवानी का रोमांटिक भोजपुरी गाना 'मेहरी के सुख'

पवन सिंह और काजल राघवानी का रोमांटिक भोजपुरी गाना 'मेहरी के सुख'

पवन सिंह और काजल राघवानी का भोजपुरी वीडियो सॉन्ग 'मेहरी के सुख' का वीडियो यूट्यूब पर धमाल मचाए हुए है। गाने को पवन सिंह और इंदु सोनाली ने गाया है। गाने को संगीत छोटे बाबा ने दिया है। गाने के बोल सुमित सिंह चंद्रवंशी ने लिखे हैं।




from मूवी-मस्ती - वीडियो - Navbharat Times https://bit.ly/36j6N1w
Sona Singh का नया भोजपुरी वीडियो सॉन्ग 'तोहरे नाम से भईनी बदनाम'

Sona Singh का नया भोजपुरी वीडियो सॉन्ग 'तोहरे नाम से भईनी बदनाम'

भोजपुरी गाना 'तोहरे नाम भईनी बदनाम' का वीडियो यूट्यूब पर जारी हो चुका है। गाने को सोना सिंह ने गाया है। गाने को संगीत रोशन सिंह ने दिया है। गाने के बोल आजाद सिंह ने लिखे हैं। यहां देखिए यह भोजपुरी वीडियो सॉन्ग 'तोहरे नाम भईनी बदनाम'।




from मूवी-मस्ती - वीडियो - Navbharat Times https://bit.ly/3kWBKg9
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में सीमित दायरे में कारोबार

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में सीमित दायरे में कारोबार

मुंबई, 29 सितंबर (भाषा) मुद्रा बाजार में मंगलवार को शुरुआती कारोबार के दौरान अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में सीमित दायरे में कारोबार हुआ। निवेशकों की नजर अमेरिका में राष्ट्रपति पद की बहस और इस हफ्ते की आर्थिक गतिविधियों पर है। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में घरेलू इकाई अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 73.78 पर खुली और कुछ बढ़त हासिल करते हुए 73.75 के स्तर पर आ गई, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले चार पैसे की मजबूती को दर्शाता है। हालांकि, रुपया शुरुआती बढ़त बरकरार नहीं रख सका और डॉलर के मुकाबले 73.82 पर कारोबार कर रही थी। रुपया सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 73.79 पर बंद हुआ था। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि निवेशकों को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बिडेन के बीच होने वाली राष्ट्रपति पद की बहस का इंतजार है।


from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times https://bit.ly/3cFei3X
वेदांता को बीएसई, एनएसई से डिलिस्टिंग की सैद्धांतिक मंजूरी मिली

वेदांता को बीएसई, एनएसई से डिलिस्टिंग की सैद्धांतिक मंजूरी मिली

नयी दिल्ली, 29 सितंबर (भाषा) अरबपति कारोबारी अनिल अग्रवाल के नियंत्रण वाली वेदांता ने मंगलवार को कहा कि उसे खुद को शेयर बाजार से डिलिस्ट यानी अलग करने के लिए बीएसई और एनएसई से सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई है। कंपनी ने बताया कि अंतिम मंजूरी मिलने के बाद वेदांता की मूल कंपनी वेदांता रिसोर्स लिमिटेड (वीआरएल) और उसकी सहायक कंपनियां डिलिस्टिंग पेशकश के बारे में सार्वजनिक घोषणा करेंगी। वेदांता ने शेयर बाजार को बताया, ‘‘बीएसई और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया ने अपने 28 सितंबर 2020 के पत्र में डिलिस्टिंग पेशकश को सैद्धांन्तिक मंजूरी दी है।’’ वेदांता रिसोर्सेज और इसकी पूर्ण स्वामित्व वाली अप्रत्यक्ष सहायक कंपनियां - वेदांता होल्डिंग्स मॉरीशस और वेदांता होल्डिंग्स मॉरीशस II ने भी मंगलवार को इस पेशकश के संबंध में घोषणा की।


from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times https://bit.ly/36hdq4u
यूटीआई एएमसी ने एंकर निवेशकों से 645 करोड़ रुपये जुटाए, आम बोली के लिए आईपीओ खुला

यूटीआई एएमसी ने एंकर निवेशकों से 645 करोड़ रुपये जुटाए, आम बोली के लिए आईपीओ खुला

नयी दिल्ली, 29 सितंबर (भाषा) यूटीआई एसेट मैनेजमेंट कंपनी (एएमसी) का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) मंगलवार को आम बोली के लिए खुल गया। इससे पहले कंपनी ने एंकर निवेशकों से 645 करोड़ रुपये जुटाए हैं। कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि उसने 67 एंकर निवेशकों को कीमत के ऊपरी दायरे पर 1,16,36,124 इक्विटी शेयर जारी कर 645 करोड़ रुपये जुटाए हैं। कंपनी ने आईपीओ के लिए मूल्य दायर 552 से 554 रुपये प्रति शेयर तय किया। आईपीओ के तहत मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 3,89,87,081 इक्विटी शेयरों की बिक्री की जाएगी। मूल्य दायरे के ऊपरी स्तर पर आईपीओ से 2,160 करोड़ रुपये जुटाए जा सकेंगे। आईपीओ एक अक्टूबर को बंद होगा। निप्पन लाइफ इंडिया एसेट मैनेंजमेंट और एचडीएफसी एएमसी के बाद यूटीआई एएमसी शेयर बाजारों में सूचीबद्ध होने वाली तीसरी एएमसी (परिसंपत्ति प्रबंधन कंपनी) होगी। एंकर निवेशकों में आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड (एमएफ), एचडीएफसी एमएफ, आदित्य बिड़ला सनलाइफ एमएफ, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, रिलायंस कैपिटल ट्रस्टी, मोरिस स्टेनली, एचएसबीसी, गोल्डमैन सैक्स और नोमुरा सिंगापुर शामिल हैं।


from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times https://bit.ly/3l8QIzV
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 200 अंकों से अधिक का उछाल, निफ्टी 11,300 के पार

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 200 अंकों से अधिक का उछाल, निफ्टी 11,300 के पार

मुंबई, 29 सितंबर (भाषा) वैश्विक बाजारों से सकारात्मक संकेतों और टीसीएस, इंफोसिस तथा एचडीएफसी जैसे बड़े शेयरों में तेजी के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स में मंगलवार को शुरुआती कारोबार में 200 अंकों से अधिक की बढ़त हुई। इस दौरान 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 211.15 अंक या 0.56 प्रतिशत बढ़कर 38,192.78 पर कारोबार कर रहा था, जबकि एनएसई निफ्टी 62.90 अंक या 0.56 प्रतिशत बढ़कर 11,290.45 पर पहुंच गया। सेंसेक्स में सबसे ज्यादा करीब तीन प्रतिशत की बढ़त टीसीएस में हुई। इसके अलावा एशियन पेंट्स, टाइटन, अल्ट्राटेक सीमेंट, एचडीएफसी बैंक, टाटा स्टील और इंफोसिस में भी तेजी थी। दूसरी ओर इंडसइंड बैंक, ओएनजीसी, आईसीआईसीआई बैंक और एक्सिस बैंक में गिरावट हुई। पिछले सत्र में सेंसेक्स 592.97 अंक या 1.59 प्रतिशत बढ़कर 37,981.63 पर बंद हुआ था, जबकि कारोबार के अंत में एनएसई निफ्टी 177.30 अंक या 1.60 प्रतिशत बढ़कर 11,227.55 पर पहुंच गया। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सोमवार को सकल आधार पर 26.98 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। कारोबारियों के मुताबिक वैश्विक बाजारों में सकारात्मक संकेतों के चलते घरेलू शेयर बाजार भी बढ़त के साथ खुले।


from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times https://bit.ly/3cH61gc
‘शांति समझौते से ज्यादा, तालिबान और पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय बलों की वापसी में रुचि’

‘शांति समझौते से ज्यादा, तालिबान और पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय बलों की वापसी में रुचि’

(ललित के. झा) वाशिंगटन, 29 सितंबर (भाषा) पाकिस्तान के एक पूर्व राजनयिक ने कहा कि शांति समझौते से ज्यादा पाकिस्तान और तालिबान की रुचि अफगानिस्तान से अंतरराष्ट्रीय बलों की वापसी में है और साथ ही चेतावनी दी कि दोहा में चल रही मौजूदा शांति वार्ता विफलता की तरफ बढ़ रही है। अमेरिका में पाकिस्तान के पूर्व राजदूत हुसैन हक्कानी ने सोमवार को कहा, “ मैं बातचीत के नतीजों को लेकर बहुत आशान्वित नहीं हूं। अमेरिका ने सारी प्रमुख रियायतें सामने रख दी हैं। तालिबान जानता है कि अमेरिका अफगानिस्तान से निकलना चाहता है। वो इसे देख सकते हैं इसलिये विदेशी बलों की वापसी और उसके बाद यथास्थिति को लेकर बातचीत कर रहे है, जब वे अफगानिस्तान पर उसके इस्लामी अमीर के तौर पर शासन करेंगे।” ब्रिटेन के हाउस ऑफ लॉर्ड्स की अंतरराष्ट्रीय संबंध एवं रक्षा समिति के समक्ष डिजिटल रूप से बयान देते हुए हक्कानी ने कहा कि यह अफगानिस्तान के बाकी लोगों को मंजूर नहीं होगा। तालिबान के साथ अमेरिका की बातचीत की तुलना वियतनाम युद्ध के बाद पेरिस शांति वार्ता से करते हुए उन्होंने कहा कि हेनरी किसिंगर ने कहा था कि वह अमेरिकी सैनिकों की वापसी और दक्षिण वियतनाम में अमेरिका के समर्थन वाली सरकार को गिराये जाने के बीच “ठीक-ठाक अंतराल” चाहते हैं। उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान की सरकार दक्षिण वियतनाम में अमेरिका के समर्थन वाली सरकार से ज्यादा मजबूत साबित हो सकती है और वह भारत समेत अन्य देशों की मदद से बहुपक्षीय अफगानिस्तान के लिये लड़ सकती है। उन्होंने कहा कि अमेरिकी बलों की वापसी अमेरिका की उस प्रवृत्ति का परिचायक है कि ज्यादा लंबे समय तक चलने वाले युद्ध में उसकी रुचि खत्म होने लगती है। हक्कानी ने कहा, “ राष्ट्रपति (डोनाल्ड) ट्रंप परिणाम की परवाह किये बिना बलों की वापसी चाहते हैं। अगर यह होता है तो पाकिस्तान के समर्थन से काबुल में तालिबान के आने की संभावना ज्यादा है। क्योंकि यह लगता नहीं कि अफगानिस्तान के लोगों को तालिबान की सत्ता में वापसी मंजूर होगी, ऐसे में एक बार फिर वहां गृहयुद्ध हो सकता है।”


from Pakistan News in Hindi, पाकिस्तान समाचार, Latest Pakistan Hindi News, पाकिस्तान खबरें https://bit.ly/3ijk6Sc
सपना चौधरी का 'बन्दूक' गाने पर जबरदस्त लटके-झटके, गदर मचा रहा वीडियो

सपना चौधरी का 'बन्दूक' गाने पर जबरदस्त लटके-झटके, गदर मचा रहा वीडियो

हरियाणवी गाना खूबसूरत डांसर सपना चौधरी का कतिलना डांस वीडियो, जो यूट्यूब पर दर्शकों के बीच खूब देखा जा रहा है। इस वीडियो में सपना चौधरी 'बंदूक' गाने पर काफी जबरदस्त लटके-झटके लगाती हुई नजर आ रही हैं। यहां देखिए सपना चौधरी का यह डांस वीडियो।




from मूवी-मस्ती - वीडियो - Navbharat Times https://bit.ly/3idRzNN
ट्रंप टावर के एक फ्लैट की कीमत 15 करोड़ रुपये, भारत से होती है इतनी कमाई

ट्रंप टावर के एक फ्लैट की कीमत 15 करोड़ रुपये, भारत से होती है इतनी कमाई

नई दिल्ली अमेरिकी मीडिया में आई एक खबर के मुताबिक 2016-17 में राष्ट्रपति बनने के बाद डोनाल्‍ड ट्रंप ने कार्यकाल के पहले साल में टैक्स के तौर पर महज 750 डॉलर (करीब 55,311 रुपये) का पेमेंट किया। खबर में यह भी दावा किया गया कि अरबपति बिजनेसमैन ट्रंप और उनकी कंपनियों ने भारत में 2017 के दौरान ही 1,45,400 अमेरिकी डॉलर (1.07 करोड़ रुपये) की रकम टैक्स के रूप में चुकाई। खबर के मुताबिक ट्रंप को भारतीय में कारोबार से 23 लाख अमेरिकी डॉलर का राजस्व मिला। ट्रंप ने केवल दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका के राष्ट्रपति हैं बल्कि वह एक सफल रियल एस्टेट कारोबारी भी हैं। उनका निजी निवास स्थान मैनहैटन का ट्रंप टावर है। इसी तर्ज पर उन्होंने भारत सहित दुनिया के कई देशों में भी ट्रंप टावर बनाए हैं। भारत में के कल्याणी नगर में बना है, जिसका उद्घाटन ट्रंप के बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ने साल 2018 में किया था। यह ट्रंप टावर भारत की रियल एस्टेट कंपनी पंचशील डेवलपर्स के सहयोग से बना है। क्या है खासियतऐसा दावा किया जाता है कि 23 मंजिला ट्रंप टावर देश की सबसे आलीशान और पहली इको फ्रेंडली इमारत है। इसमें 23 मंजिल के 2 टावर्स हैं और सिंगल फ्लोर वाले 46 अपार्टमेंट्स हैं। इसे 2012 में लॉन्च किया गया था और यह 2019 में बनकर तैयार हुआ। इस ट्रंप टावर को अमेरिका और ब्रिटेन में बने ट्रंप टावर से ज्यादा आलीशान माना जाता है। इसमें एक फ्लैट की कीमत करीब 15 करोड़ रुपये है। इस ट्रंप टावर में बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर और उनके बेटे रणबीर कपूर के भी फ्लैट हैं। 23 मंजिला इस ट्रंप टावर की खासियत ये है कि इसका बाहरी हिस्सा पूरी तरह से कांच से बना हुआ है। साथ ही 13,500 वर्ग फीट की आर्ट गैलरी और आउटडोर लैप पूल भी है। हर मंजिल पर 6100 स्क्वेयर फुट का एक फ्लैट है। इनमें मॉडर्न फिटनेस सेंटर भी हैं। हर फ्लैट में आउटडोर स्विमिंग पूल है। इसके अलावा यहां के फ्लैट की सबसे बड़ी खासियत ये है कि सिर्फ बायोमेट्रिक कार्ड के जरिए ही फ्लैट के अंदर आप एंट्री हो सकती है। इस ट्रंप टावर में वर्ल्ड क्लास स्पा भी है, जबकि सुरक्षा के लिए इमारत में वर्ल्ड क्लास सिक्योरिटी सिस्टम भी लगाया गया है। भारत में बड़ा कारोबारट्रंप ने रियल एस्टेट के साथ अन्य कारोबारों में भी उन्होंने पैसे लगा रखे हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि ट्रंप ने रियल एस्टेट में नॉर्थ अमेरिका के बाद कहीं सबसे ज्यादा निवेश किया है तो वह भारत है। द ट्रंप ऑर्गनाइजेशन 500 कारोबारी इकाइयों का एक समूह है, जिसके मालिक डोनाल्ड ट्रंप हैं। इनमें से 250 से अधिक कंपनियां ट्रंप के नाम का इस्तेमाल करती हैं। इसकी स्थापना ट्रंप की दादी एलिजाबेथ क्राइस्ट ट्रंप तथा पिता फ्रेड ट्रंप ने ई. ट्रंप ऐंड संस के रूप में की थी। कंपनी की सालाना आय लगभग 5,000 करोड़ रुपये सालाना है। भारत में ट्रंप के रियल एस्टेट प्रॉजेक्ट्सन्यूयॉर्क की कंपनी द ट्रंप ऑर्गनाइजेशन ने साल 2013 में भारतीय रियल एस्टेट बाजार में कदम रखा था और भारतीय कंपनियों के साथ मिलकर पांच लग्जरी रेसिडेंशल प्रॉजेक्ट्स लॉन्च कर चुकी है। ट्रंप की कंपनी के साथ भारतीय कंपनियां- लोढ़ा ग्रुप, पंचशील रियल्टी, एम3एम, ट्रिबेका, यूनिमार्क तथा आइरियो काम कर रही हैं। भारत में द ट्रंप ऑर्गनाइजेशन के साथ काम करने वाली कंपनियों का कहना है कि वे केवल ट्रंप के ब्रैंड के नाम पर 40% अतिरिक्त कीमत वसूल कर पा रहे हैं और यह ब्रैंड भारत में बेहतर काम कर रहा है। पुणे के अलावा मुंबई, कोलकाता और गुड़गांव में भी कंपनी के प्रोजेक्ट हैं।


from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times https://bit.ly/3l0vEeN
'जवानी बिंदास' पर अपने बिंदास डांस से श्रेया चौधरी ने पब्लिक को बनाया अपना दीवाना

'जवानी बिंदास' पर अपने बिंदास डांस से श्रेया चौधरी ने पब्लिक को बनाया अपना दीवाना

श्रैया चौधरी का एक जबरदस्त डांस वीडियो यूट्यूब पर खूब देखा जा रहा है। इस वीडियो में श्रेया चौधरी हरियाणवी गाना 'जवानी बिंदास' पर बिंदास डांस करती हुई दिखाई दे रही हैं। यहां देखिए सपना चौधरी का यह गजब डांस वीडियो।




from मूवी-मस्ती - वीडियो - Navbharat Times https://bit.ly/33914JH
फैंस को मदहोश कर रहा पवन सिंह-अक्षरा का गाना 'चुम्मा के जहर'

फैंस को मदहोश कर रहा पवन सिंह-अक्षरा का गाना 'चुम्मा के जहर'

अक्षरा सिंह और पवन सिंह का रोमांटिक भोजपुरी गाना 'चुम्मा के जहर' का वीडियो यूट्यूब पर काफी पसंद किया जा रहा है। गाने को गाया छोटे बाबा और अलका झा ने है। गाने को डायरेक्ट किया विनोद तिवारी ने है। गाने को संगीत छोटे बाबा ने दिया है।




from मूवी-मस्ती - वीडियो - Navbharat Times https://bit.ly/36eZzvv
छाया रानी चटर्जी का फुल रोमांटिक भोजपुरी वीडियो, देखें किसको दिल दे बैठीं ऐक्ट्रेस

छाया रानी चटर्जी का फुल रोमांटिक भोजपुरी वीडियो, देखें किसको दिल दे बैठीं ऐक्ट्रेस

रानी चटर्जी का फुल रोमांटिक भोजपुरी वीडियो यूट्यूब पर खूब देखा जा रहा है। इस वीडियो रानी चटर्जी का अभिनय काफी शानदार लग रहा है। वीडियो को देख दर्शक भी फुल ऑन एंटरटेन होते हुए नजर आ रहे हैं। यहां देखिए रानी चटर्जी का यह रोमांटि वीडियो।




from मूवी-मस्ती - वीडियो - Navbharat Times https://bit.ly/36mSY1Y
किसानों के विरोध प्रदर्शनों के बीच पूरे देश में एमएसपी पर धान की खरीद शुरू

किसानों के विरोध प्रदर्शनों के बीच पूरे देश में एमएसपी पर धान की खरीद शुरू

नई दिल्ली नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के विरोध के बीच सरकार ने सोमवार को धान की न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर खरीद के आंकड़े जारी किए। इन आंकड़ों के मुताबिक पिछले 48 घंटे में 10.53 करोड़ रुपये के धान की की गई। सरकारी धान खरीद के इन आंकड़ों को जारी कर सरकार यह संदेश देना चाहती है कि एमएसपी खत्म करने का उसका कोई इरादा नहीं है और यह पहले की तरह जारी रहेगी। सरकार ने न केवल धान खरीद के लिए व्यवस्था की है बल्कि इस साल उसने दाल और तिलहनों की खरीद के लिए भी पूरी व्यवस्था की है। पंजाब और हरियाणा तथा कई अन्य राज्यों में किसान नए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं, जिसके बारे में उनका मानना है कि इससे खरीद का पूरा काम कंपनियों के हवाले हो जाएगा और एमएसपी व्यवस्था समाप्त हो जाएगी। केंद्रीय कृषि मंत्रालय ने कहा, ‘हरियाणा और पंजाब के किसानों से 27 सितंबर तक 1,868 रुपये प्रति क्विंटल एमएसपी पर 5,637 टन धान की खरीद की गई है। शेष राज्यों में धान की खरीद आज से शुरू हो गई है।’ कब शुरू हुआ धान खरीद का कामबयान में कहा गया कि हरियाणा और पंजाब के 390 किसानों से 10.53 करोड़ रुपये का धान पिछले 48 घंटे में खरीदा गया है। धान खरीद का काम 26 सितंबर से शुरू हुआ है। यह खरीद विपणन सत्र 2020-21 के तहत की जा रही है। सरकार ने विपणन सत्र 2020-21 में खरीफ के दौरान 495.37 लाख टन धान खरीद का लक्ष्य रखा है। धान के अलावा, सरकार ने अपनी नोडल एजेंसियों के माध्यम से तमिलनाडु के 40 किसानों से 24 सितंबर तक 34.20 लाख टन मूंग, 25 लाख रुपये के एमएसपी पर खरीद की है। कितने किसानों को फायदाइसी प्रकार, 5,089 टन नारियल, जिसकी एमएसपी मूल्य 52.40 करोड़ रुपये है, को कर्नाटक और तमिलनाडु में खरीदा गया जिससे 3,961 किसान लाभान्वित हुए हैं। आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल के लिए स्वीकृत मात्रा 95.75 लाख टन है। राज्यों के प्रस्ताव के आधार पर, मंत्रालय ने कहा कि उसने तमिलनाडु, कर्नाटक, महाराष्ट्र, तेलंगाना और हरियाणा राज्यों से कुल 13.77 लाख टन खरीफ दालों और तिलहन की खरीद के लिए मंजूरी दी है। वर्ष 2020-21 के सत्र के लिए कपास की खरीद एक अक्टूबर से शुरू होगी। खरीद में हो निर्देशों का पालनएक अलग बयान में, खाद्य मंत्रालय ने कहा कि एमएसपी दर पर धान की खरीद सोमवार से बाकी राज्यों में भी शुरू हो गई है। भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) और राज्यों की खरीद एजेंसियों को किसानों से परेशानी मुक्त खरीद करने और उन्हें एमएसपी भुगतान सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है। राज्य सरकारों से कहा गया है कि वे किसानों के बीच एक समान विशिष्टताओं के बारे में जागरूकता पैदा करें ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि उन्हें उनकी उपज का उचित मूल्य मिले और स्टॉक की किसी भी अस्वीकृति से पूरी तरह से बचा जा सके। बयान में कहा गया है कि सभी राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों और एफसीआई को सलाह दी गई है कि इस वर्ष के दौरान खरीद का काम एक समान निर्देशों के अनुसार कड़ाई से हो।


from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times https://bit.ly/2SenDpX
'ठेके आली गली' पर सपना चौधरी का लाजवाब डांस देख क्रेजी हुए जा रहे फैंस

'ठेके आली गली' पर सपना चौधरी का लाजवाब डांस देख क्रेजी हुए जा रहे फैंस

सपना चौधरी हरियाणा की देसी क्वीन कही जाती हैं। उनके डांस वडियो यूट्यूब पर काफी पसंद किए जाते हैं। ऐसे में उनका एक धमाकेदार डांस वीडियो यूट्यूब पर छाया हुआ है। इस वीडियो में सपना चौधरी हरियाणवी गाना 'ठेके आली गली' पर लाजवाब डांस करती हुई दिखाई दे रही हैं। यहां देखिए सपना चौधरी का यह धमाकेदार डांस वीडियो।




from मूवी-मस्ती - वीडियो - Navbharat Times https://bit.ly/30gLxpz
गरदा उड़ाता रानी चटर्जी का कमाल भोजपुरी गाना 'छैल छबीला'

गरदा उड़ाता रानी चटर्जी का कमाल भोजपुरी गाना 'छैल छबीला'

रानी चटर्जी का भोजपुरी गाना 'छैल छबीली' का वीडियो यूट्यूब पर काफी पसंद किया जा रहा है। गाने के वीडियो में रानी चटर्जी का अभिनय दर्शकों को काफी भा रहा है। यहां देखिए रानी चटर्जी का यह भोजपुरी वीडियो सॉन्ग 'छैल छबीला'।




from मूवी-मस्ती - वीडियो - Navbharat Times https://bit.ly/3kQGTGk
'रसगुल्ला' गाने पर सुनिता बेबी ने किया धमाकेदार डांस, घायल हुए फैंस

'रसगुल्ला' गाने पर सुनिता बेबी ने किया धमाकेदार डांस, घायल हुए फैंस

हरियाणा की धमाकेदार डांसर सुनिता बेबी का गजब डांस वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सुनिता बेबी हरियाणवी गाना 'रसगुल्ला' पर कातिलना डांस मूव्स करती हुई नजर आ रही हैं। यहां देखिए सुनिता बेबी का यह धमाकेदार डांस वीडियो।




from मूवी-मस्ती - वीडियो - Navbharat Times https://bit.ly/3ibGr3X
अंजना सिंह का दिलकश अंदाज वाला भोजपुरी गाना 'पिया एक्सेप्ट कल'

अंजना सिंह का दिलकश अंदाज वाला भोजपुरी गाना 'पिया एक्सेप्ट कल'

अंजना सिंह का भोजपुरी गाना 'पिया एक्सेप्ट कल' का वीडियो यूट्यूब पर जारी होने के बाद दर्शकों के बीच खूब पसंद किया किजा रहा है। भोजपुरी फिल्म 'लोहा' के इस गाने को अलोक कुमार और प्रियंका सिंह ने गाया है।




from मूवी-मस्ती - वीडियो - Navbharat Times https://bit.ly/3jexAQ7
अक्षरा सिंह का दर्दभरा भोजपुरी सॉन्ग 'जिस पगले को दिल से चाहा'

अक्षरा सिंह का दर्दभरा भोजपुरी सॉन्ग 'जिस पगले को दिल से चाहा'

अक्षरा सिंह एक जानी मानी भोजपुरी सिंगर हैं जिनके गाने यूट्यूब पर काफी पसंद किए जाते हैं। ऐसे में अक्षरा सिंह का सैड भोजपुरी गाना 'जिस पगले को दिल से चाहा' का वीडियो यूट्यूब पर दर्शकों के बीच काफी पसंद किया जा रहा है। गाने को अक्षरा सिंह ने गाया है जबकि इसके बोल मनोज मतलबी ने लिखे हैं।




from मूवी-मस्ती - वीडियो - Navbharat Times https://bit.ly/2HIOBV3
केंद्र ने न्यायालय ने कहा, टाली गई किस्तों पर बैंकों के ब्याज लेने पर फैसला 2-3 दिन में

केंद्र ने न्यायालय ने कहा, टाली गई किस्तों पर बैंकों के ब्याज लेने पर फैसला 2-3 दिन में

नयी दिल्ली, 28 सितंबर (भाषा) केंद्र ने सोमवार को उच्चतम न्यायालय को बताया कि कोविड-19 महामारी के मद्देनजर ऋण की किस्त टालने की अवधि के दौरान बैंकों द्वारा ब्याज वसूलने पर 2-3 दिन में फैसला होने की संभावना है। शीर्ष अदालत ने टाली गई किस्तों पर ब्याज लेने को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई के दौरान केंद्र से निर्णय को रिकॉर्ड में लाने और संबंधित पक्षकारों को हलफनामा देने को कहा। केंद्र ने शीर्ष अदालत को बताया कि इस मामले में बहुत गंभीरता के साथ विचार किया गया है और निर्णय लेने की प्रक्रिया बेहद उन्नत स्तर पर है। न्यायमूर्ति अशोक भूषण की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि वह विभिन्न उद्योगों, व्यापार संघों और व्यक्तियों द्वारा दायर याचिका की सुनवाई पांच अक्टूबर को करेगी। पीठ ने कहा, ‘‘हम सोमवार (पांच अक्टूबर) को मामले की सुनवाई करेंगे। आपकी जो भी नीति है, जो भी आप चाहते हैं, उसे बताइए। हम इस मामले को सोमवार को सुनेंगे। हम आगे कोई स्थगन नहीं चाहते हैं।’’ इस पीठ में न्यायमूर्ति आर सुभाष रेड्डी और न्यायामूर्ति एम आर शाह भी शामिल हैं। पीठ ने केंद्र की ओर से पेश सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता के बयान को दर्ज किया। मेहता ने कहा कि इस मुद्दे पर सरकार सक्रियता के साथ विचार कर रही है और इस पर दो-तीन दिनों के भीतर फैसला होने की संभावना है। पीठ ने कहा कि मेहता गुरुवार तक संबंधित पक्षों को हलफनामा देने का प्रयास करें, ताकि इस मामले की सुनवाई पांच अक्टूबर को हो। इससे पहले मेहता ने कहा कि कई आर्थिक मुद्दे सरकार के विचाराधीन हैं। पीठ ने कहा, ‘‘सरकार द्वारा लिए गए फैसले को हलफनामे के साथ रिकॉर्ड में लाया जाना चाहिए।’’ पीठ ने मेहता से पूछा कि क्या वह संबंधित पक्षों को हलफनामा दे पाएंगे, जिसके लिए उन्होंने सहमति दी।


from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times https://bit.ly/3ieeS9X