सपना के हरियाणवी गाने 'तेरी आंख्यां को यों काजल' के क्रेज फैन्स के सिर चढ़ा, व्यूज़ देख उड़ जाएंगे होश

सपना के हरियाणवी गाने 'तेरी आंख्यां को यों काजल' के क्रेज फैन्स के सिर चढ़ा, व्यूज़ देख उड़ जाएंगे होश

सपना चौधरी का हरियाणवी गाना 'तेरी आंख्यां को यों काजल' का विडियो यूट्यूब पर दर्शकों के बीच काफी पसंद किया जा रहा है। गाने की लोकप्रियता इसी बात से साबित हो जाती है कि यूट्यूब पर इसे अब तक 46 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है। इसके बाद भी गाने के व्यूज के बढ़ने का सिलसिला अभी भी जारी है। आप भी देखें सपना चौधरी का यह धमाकेदार भोजपुरी गाना।




from मूवी-मस्ती - विडियो - Navbharat Times http://bit.ly/2mxOp0y
भारत का अमेरिका की घरेलू राजनीति की ओर निर्दलीय रुख है : जयशंकर

भारत का अमेरिका की घरेलू राजनीति की ओर निर्दलीय रुख है : जयशंकर

(ललित के झा) वाशिंगटन, एक अक्टूबर (भाषा) विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अमेरिका की घरेलू राजनीतिक की तरफ भारत के निर्दलीय रुख को दोहराते हुए सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ह्यूस्टन रैली में ‘‘अबकी बार ट्रम्प सरकार’’ का जो नारा दिया था, वह महज उसका संदर्भ था जो डोनाल्ड ट्रम्प ने अपने राष्ट्रपति चुनाव प्रचार अभियान के दौरान भारतीय-अमेरिकी समुदाय का प्यार हासिल करने के लिए कहा था। वाशिंगटन की तीन दिवसीय यात्रा पर आए जयशंकर ने इस बात को सिरे से नकार दिया कि प्रधानमंत्री ने 2020 के चुनाव अभियान के लिए ट्रम्प की उम्मीदवारी का समर्थन करने के लिए ऐसा कहा था। ह्यूस्टन रैली में मोदी द्वारा इस्तेमाल किए गए नारे के भविष्य पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में भारतीय पत्रकारों के सवाल के जवाब में जयशंकर ने कहा, ‘‘नहीं, उन्होंने ऐसा नहीं कहा था।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि प्रधानमंत्री ने जो कहा, उस पर कृपया सावधानीपूर्वक ध्यान दें। मेरी याददाश्त के मुताबिक प्रधानमंत्री ने जो कहा वह ट्रम्प ने इस्तेमाल किया था तो प्रधानमंत्री पहले की बात कर रहे थे।’’ विदेश मंत्री ने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि हमें बातों का गलत अर्थ निकालना चाहिए। मुझे नहीं लगता कि ऐसा करके आप किसी के लिए अच्छा कर रहे हैं।’’ गौरतलब है कि 22 सितंबर को ह्यूस्टन में 50,000 से अधिक भारतीय अमेरिकियों के जनसमूह को संबोधित करते मोदी ने कहा था, ‘‘उम्मीदवार ट्रम्प के ‘अबकी बार ट्रम्प सरकार’ शब्दों की गूंज ऊंची और स्पष्ट है।’’ जयशंकर ने पत्रकारों से सटीक रिपोर्ट देने का अनुरोध करते हुए कहा, ‘‘मेरा मतलब है कि वह (मोदी) जो बात कर रहे थे उसके बारे में काफी स्पष्ट थे। वह जो कह रहे थे, वह वही है जो उम्मीदवार के तौर पर कहा गया था, जो दिखाता है कि आप उम्मीदवार के तौर पर भी भारत और उसके लोगों से जुड़ने की कोशिश कर रहे हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमारा अमेरिका की घरेलू राजनीति की ओर निर्दलीय रुख रहा है। हमारा रुख यही है कि इस देश में जो भी होता है वह उनकी राजनीति है, न कि हमारी।’’


from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times http://bit.ly/2nZIS3h
रिलीज हुआ नया भोजपुरी गाना 'सुहागरात में रिस्क है'

रिलीज हुआ नया भोजपुरी गाना 'सुहागरात में रिस्क है'

अंतरा सिंह प्रियंका और धांसू सिंह का भोजपुरी गाना 'सुहागरात में रिस्क है' का विडियो यूट्यूब पर छा गया है। गाने को राजेश सरानपुरी ने लिखा है जबकि संगीत रौशन सिंह ने दिया है।




from मूवी-मस्ती - विडियो - Navbharat Times http://bit.ly/2oKj3UZ
नवरात्रि स्पेशल गीत 'झुलेली झुलनवा मईया'

नवरात्रि स्पेशल गीत 'झुलेली झुलनवा मईया'

पवन सिंह का नया नवरात्रि स्पेशल गीत 'झुलेली झुलनवा मईया' का विडियो यूट्यूब पर रिलीज हो चुका है। गाने को पवन सिंह ने गाया है जबकि इसके बोल विनय बिहारी ने लिखे हैं और संगीत छोटे बाबा ने दिया है।




from मूवी-मस्ती - विडियो - Navbharat Times http://bit.ly/2o0WoDC
देखें,निरहुआ आम्रपाली का बेहद रोमांटिक भोजपुरी गाना 'नैना करता निहोरा'

देखें,निरहुआ आम्रपाली का बेहद रोमांटिक भोजपुरी गाना 'नैना करता निहोरा'

भोजपुरी इंडस्ट्री की सुपरहिट जोड़ी आम्रपाली दुबे और निरहुआ का गाना 'नैना करता निहोरा' का विडियो यूट्यूब पर छा गया है। गाने में निरहुआ और आम्रपाली की केमिस्ट्री दर्शकों को काफी पसंद आ रही है। गाने को कल्पना ने गाया है जबकि इसके बोल श्याम देहाती ने लिखे हैं और संगीत ओम झा ने दिया है।




from मूवी-मस्ती - विडियो - Navbharat Times http://bit.ly/2o2K2Lc
देखिए, पवन सिंह का नवरात्रि स्पेशल देवी गीत 'लाल चुनरीया माई के'

देखिए, पवन सिंह का नवरात्रि स्पेशल देवी गीत 'लाल चुनरीया माई के'

पवन सिंह का नया भोजपुरी देवी गीत 'लाल चुनरीया माई के' का विडियो यूट्यूब पर दर्शकों के बीच काफी सुना जा रहा है। आप भी सुनें उनका यह गाना।




from मूवी-मस्ती - विडियो - Navbharat Times http://bit.ly/2oH94jh
डिमांड सुस्त, टीवी कंपनियों ने 30% तक घटाए दाम

डिमांड सुस्त, टीवी कंपनियों ने 30% तक घटाए दाम

ऋतंकर मुखर्जी, कोलकाताफेस्टिव सीजन में सुस्त डिमांड से निपटने के लिए टेलिविजन कंपनियों ने कीमतों में अब तक की सबसे बड़ी कटौती की है। कड़े कॉम्पिटीशन के बीच कंपनियों ने टीवी के दाम 30 पर्सेंट तक घटाए हैं। सैमसंग, LG और सोनी जैसी कंपनियों ने कीमत 40,000 रुपये तक घटाई है। सबसे अधिक कटौती बड़ी स्क्रीन और महंगे मॉडल्स के लिए की गई है। ऑनलाइन बिक्री पर जोर देने वाली शाओमी, TLC, iFFalcon, Vu, कोडक और थॉमसन ने 32 और 43 इंच के टीवी के दाम में अब तक की सबसे बड़ी कटौती की है। 10,000 रुपये या इससे अधिक में बिकने वाले 32 इंच मॉडल की बिक्री पहली बार 7,000 रुपये से शुरू हो रही है। 43 इंच वाला स्मार्ट 4K मॉडल 21,000 रुपये में बिक रहा है, जो अब तक 25,000 रुपये या इससे अधिक में बिकता था। प्रीमियम सेगमेंट में सोनी के 55 इंच स्मार्ट 4K अल्ट्रा HD टीवी की कीमत इस महीने दो बार घटकर 1.1 लाख रुपये पर आ गई है, जो अगस्त में 1.3 लाख रुपये पर थी। LG ने भी 65 इंच अल्ट्रा HD मॉडल की कीमत 1,34,990 रुपये से घटाकर 1,20,990 रुपये कर दी है। बड़ी इलेक्ट्रॉनिक रिटेल चेन ग्रेट ईस्टर्न के डायरेक्टर पुलकित बेद ने बताया, 'इस फेस्टिव सीजन में टीवी कंपनियों ने कीमतों में सबसे बड़ी कमी की है। 32 और 43 इंच सेगमेंट बेहद सस्ते हो गए हैं। पिछली दिवाली से टीवी की बिक्री सुस्त बनी हुई है। कंपनियों के लिए डिमांड में सुधार करने का यह आखिरी मौका है।' 'पैनल की कीमतों में कमी' कोडक और थॉमसन के मॉडल्स की ऑनलाइन बिक्री करने वाली टेलिविजन मेकर सुपर प्लास्ट्रॉनिक्स के CEO अवनीत सिंह मारवाह ने बताया कि कंपनियां टीवी पैनल की कीमतों में हुई 20-25 पर्सेंट की हालिया गिरावट का फायदा उपभोक्ताओं को दे सकती हैं। उन्होंने बताया, 'हम सेल्स बढ़ाने के लिए भी कम मार्जिन पर बिक्री कर रहे हैं। हमारी सेल्स 100 पर्सेंट बढ़ चुकी है।' शाओमी, वनप्लस और लेनोवो ने भी घटाए दाम पहले से सस्ते टीवी बेचने वाली शाओमी ने भी इस साल मॉडल्स को 2,000-3,000 रुपये सस्ता किया है। वनप्लस और लेनोवो की मोटोरोला ने प्रीमियम टीवी सेगमेंट में इसी साल कदम रखा है। चीन की वनप्लस अपना 55-इंच का QLED एमेजॉन पर 69,899 रुपये में बेच रही है। इसके चलते फ्लिपकार्ट पर इसी साइज का QLED TV बेचने वाली सैमसंग को मॉडल की कीमत 35,000 रुपये घटाकर 84,990 रुपये पर लानी पड़ी। बड़ी सक्रीन वाले टीवी की मांग बढ़ी मुंबई की प्रमुख रिटेलर कोहिनूर इलेक्ट्रॉनिक्स के डायरेक्टर विशाल मेवानी ने बताया कि दाम घटने से मार्केट में प्रीमियम और बड़ी स्क्रीन वाले टीवी की मांग बढ़ी है। नवरात्रि की सेल्स पर इसका असर दिख रहा है। उन्होंने बताया, 'ऑनलाइन बिक्री करने वाले ब्रैंड्स भी एमेजॉन और फ्लिपकार्ट की सेल खत्म होने के बाद ऑफनाइन बिक्री के लिए बड़े ऑफर ला सकते हैं।'


from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times http://bit.ly/2n7hCji
रिलीज हुआ अक्षरा सिंह का देशभक्ति भोजपुरी देवी गीत 'पाकिस्तान में पुजा करेब '

रिलीज हुआ अक्षरा सिंह का देशभक्ति भोजपुरी देवी गीत 'पाकिस्तान में पुजा करेब '

अक्षरा सिंह का नया देशभक्ति भोजपुरी देवी गीत 'पाकिस्तान में पुजा करेब ' का विडियो यूट्यूब पर रिलीज हो चुका है। गाने को मनोज मतलबी ने लिखा है जबकि इसे संगीत अविनाश झा घंघरू ने दिया है।




from मूवी-मस्ती - विडियो - Navbharat Times http://bit.ly/2ov5qJp
सुनिए, नया भोजपुरी देवी गीत 'पचरवा दुअरवा गवाईब'

सुनिए, नया भोजपुरी देवी गीत 'पचरवा दुअरवा गवाईब'

खेसारी लाल यादव का नया भोजपुरी देवी गीत 'पचरवा दुअरवा गवाईब' का विडियो यूट्यूब पर रिलीज हो चुका है। इस गीत के बोल यादव राज ने लिखे हैं और संगीत आशीष वर्मा ने दिया है।




from मूवी-मस्ती - विडियो - Navbharat Times http://bit.ly/2mXccHo
सुनिए, खेसारी लाल के नवरात्री स्पेशल सुपरहिट NONSTOP भोजपुरी देवी गीत

सुनिए, खेसारी लाल के नवरात्री स्पेशल सुपरहिट NONSTOP भोजपुरी देवी गीत

खेसारी लाल के नवरात्री स्पेशल सुपरहिट भोजपुरी देवी गीत को दर्शकों के बीच काफी सुना जा रहा है। आज हम आपके लिए उनके ऐसे ही सुपरहिट गानों का एक विडियो लेकर आएं हैं। यहां सुनें खेसारी के यह धमाकेदार गाने..




from मूवी-मस्ती - विडियो - Navbharat Times http://bit.ly/2nHAZzl
सुनें,खेसारी का धमाकेदार भोजपुरी देवी गीत 'रउर भजन डीजे पे बजावेले सजनवां'

सुनें,खेसारी का धमाकेदार भोजपुरी देवी गीत 'रउर भजन डीजे पे बजावेले सजनवां'

खेसारी लाल का नया भोजपुरी देवी गीत 'रउर भजन डीजे पे बजावेले सजनवां' का विडियो यूट्यूब पर छा गया है। गाने को खेसारी लाल यादव ने ही अपनी आवाज दी है जबकि इसके बोल यादव राज ने लिखे हैं। गाने को संगीत लॉर्ड जी ने दिया है।




from मूवी-मस्ती - विडियो - Navbharat Times http://bit.ly/2mW2qFq
देखें, नया भोजपुरी देवी गीत 'माई के दर्शन करादी'

देखें, नया भोजपुरी देवी गीत 'माई के दर्शन करादी'

नवरात्रि के मौके पर नया भोजपुरी देवी गीत 'माई के दर्शन करादी' का विडियो यूट्यूब पर रिलीज हो चुका है। गाने को दीपक दिलेर और अंतरा सिंह प्रियंका ने गाया है जबकि इसेक बोल अरून बिहारी ने लिखे हैं और संगीत रौशन सिंह ने दिया है।




from मूवी-मस्ती - विडियो - Navbharat Times http://bit.ly/2mW2oxi
रिलीज हुआ आम्रपाली और निरहुआ का रोमांटिक भोजपुरी गाना 'हमारे पति देव'

रिलीज हुआ आम्रपाली और निरहुआ का रोमांटिक भोजपुरी गाना 'हमारे पति देव'

भोजपुरी गाना 'हमारे पति देव' का विडियो यू्ट्यूब पर रिलीज हो चुका है। भोजपुरी फिल्म 'विनाशक' के इस गाने को दिनेश लाल यादव निरहुआ और आम्रपाली दुबे पर फिल्माया गया है। गाने को इंदु सोनाली और नीलकमल सिंह ने गाया है जबकि इसके बो अजाद सिंह ने लिखे हैं।




from मूवी-मस्ती - विडियो - Navbharat Times http://bit.ly/2mXNLJJ
सस्ते होंगे होम लोन! 30 लाख तक का कर्ज 8.3% ब्याज पर देगा SBI

सस्ते होंगे होम लोन! 30 लाख तक का कर्ज 8.3% ब्याज पर देगा SBI

मुंबई बैंक इस हफ्ते हाउसिंग लोन को आरबीआई के निर्देशानुसार बाहरी बेंचमार्क से लिंक करने का सिस्टम अपना लेंगे। एक्सपर्ट्स ने कहा कि इससे बॉरोअर्स के लिए फंडिंग कॉस्ट कम से कम 30 बेसिस पॉइंट्स कम हो जाएगी। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने रीपो रेट से ऊपर 2.65 प्रतिशत का स्प्रेड तय किया है। रीपो रेट अभी 5.40 प्रतिशत है। इस तरह एक्सटर्नल बेंचमार्क रेट 8.05 प्रतिशत हो रहा है। इससे इफेक्टिव रेट घटकर 8.20 प्रतिशत रह जाएगी, जो मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट (MCLR) सिस्टम के तहत 30 लाख रुपये तक के होम लोन पर सैलरीड बॉरोअर्स के लिए 8.30 प्रतिशत है। एक्स्ट्रा चार्ज जोड़े जा सकते हैं हालांकि कस्टमर की प्रोफाइल के आधार पर इस पर कुछ अतिरिक्त चार्ज जोड़े जा सकते हैं। एसबीआई नॉन-सैलरीड बॉरोअर्स से 15 बेसिस पॉइंट्स अतिरिक्त चार्ज करेगा। ऊंचे रिस्क ग्रेड 4-6 वालों पर इसके अतिरिक्त 10 बेसिस पॉइंट्स का चार्ज लगेगा। आरबीआई ने 4 सितंबर को कहा था कि बैंकों को रिटेल कस्टमर्स और माइक्रो, स्मॉल ऐंड मीडियम एंटरप्राइजेज लोन को एक्सटर्नल इंटरेस्ट रेट बेंचमार्क से जोड़ना होगा ताकि मॉनेटरी पॉलिसी का असर बेहतर ढंग से ट्रांसफर हो और क्रेडिट ग्रोथ, कंजम्पशन और इन्वेस्टमेंट को बढ़ावा मिले। बैंकों को एक्सटर्नल बेंचमार्क के ऊपर स्प्रेड तय करने की आजादी है। इसके अलावा बॉरोअर के क्रेडिट असेसमेंट के आधार पर रिस्क प्रीमियम बदल सकता है। इक्वेटेड मंथली इंस्टॉलमेंट्स में भी आ सकता है उतार-चढ़ाव बैंक जिस रीपो रेट पर आरबीआई से उधार लेते हैं, वह फरवरी 2010 के बाद के सबसे निचले स्तर 5.4 प्रतिशत पर है। तीन महीने का ट्रेजरी बिल रेट फरवरी से 100 बेसिस पॉइंट्स घटकर अभी 5.28 प्रतिशत पर है। छह महीने का ट्रेजरी बिल रेट फरवरी के 6.4 प्रतिशत के बजाय अभी 5.48 प्रतिशत पर है। फरवरी 2019 से अगस्त 2019 के बीच रीपो रेट में 100 बेसिस पॉइंट्स की कमी की गई है, वहीं MCLR में महज 20 बेसिस पॉइंट्स की कमी आई है। इकरा की एक रिपोर्ट में कहा गया कि लेंडिंग रेट्स की एक्सटर्नल बेंचमार्किंग से बॉरोअर्स के इक्वेटेड मंथली इंस्टॉलमेंट्स में काफी उतार-चढ़ाव आ सकता है। उसका अनुमान है कि रीपो रेट में 50 बेसिस पॉइंट्स की बढ़ोतरी से 15 साल के 75 लाख के लोन पर मंथली पेमेंट में 2200 रुपये की बढ़ोतरी हो सकती है। वहीं 100 बेसिस पॉइंट्स का इजाफा हर महीने 4500 रुपये का बोझ डाल सकता है।


from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times http://bit.ly/2mXlfbb
Surgical strike on uninterested students: IIT Delhi director on fee hike in MTech...

Surgical strike on uninterested students: IIT Delhi director on fee hike in MTech...

IIT Madras and Hyderabad, too, backed the move two days after IIT Council on Friday increased the fee by up to 10 times to ~2 lakh annually. Students across the country have criticised the move even as it will be introduced over three years starting from the next academic session.

from Hindustan Times - topnews http://bit.ly/2mL9yEI
Maharashtra's changed political landscape: The rise of new faces and fall of gi...

Maharashtra's changed political landscape: The rise of new faces and fall of gi...

While Bhujbal’s space in the NCP is being filled by Dhananjay Munde and Jitendra Awhad, two firebrand OBC leaders, Khadse has been overshadowed in the party by growing stature of Mahajan, the 59-year-old leader from Jalgaon and close confident of chief minister Devendra Fadnavis.

from Hindustan Times - topnews http://bit.ly/2nNQVQh
नया देवी गीत 'माटीये के बघवा माटीये के माई'

नया देवी गीत 'माटीये के बघवा माटीये के माई'

शारदीय नवरात्र शुरू होते ही भोजपुरी में माता जी के नए-नए देवी गीत सामने आए हैं। इसी बीच अंतरा सिंह प्रियंका का नया देवीगीत 'माटीये के बघवा माटीये के माई' लोगों को पसंद आ रहा है।




from मूवी-मस्ती - विडियो - Navbharat Times http://bit.ly/2odF2U4
Bhojpuri Devi Geet 2019: पवन सिंह का गाना बजाके

Bhojpuri Devi Geet 2019: पवन सिंह का गाना बजाके

नवरात्र के पावन मौके पर भोजपुरी गानों के शौकीन पवन सिंह के भजन न सुनें ऐसा तो मुमकिन नहीं। अगर आप भी हैं अक्षरा सिंह की आवाज के फैन तो यहां सुनें अल्बम पवन सिंह का गाना बजाके का गाना।




from मूवी-मस्ती - विडियो - Navbharat Times http://bit.ly/2mJDLni
कर्मशल फ्लाइट से वापस पाकिस्तान लौट रहे इमरान खान आज शाम पहुंचेंगे वतन

कर्मशल फ्लाइट से वापस पाकिस्तान लौट रहे इमरान खान आज शाम पहुंचेंगे वतन

इस्लामाबाद पाकिस्तान के पीएम इमरान खान के विमान में तकनीकी खराबी आने के बाद उन्होंने वतन लौटने के लिए सऊदी एयरलाइंस की कमर्शल फ्लाइट से उड़ान भरी। पाकिस्तानी मीडिया समूह द डॉन में प्रकाशित खबर के अनुसार, इमरान का विमान आज सुबह सऊदी अरब के जेद्दा एयरपोर्ट पहुंच गया। पाकिस्तानी पीएम के आज शाम तक लौटने की उम्मीद जताई जा रही है। इमरान के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से भी फ्लाइट की तस्वीर शेयर की गई है। आज शाम इस्लामाबाद पहुंचेंगे पाक पीएम डॉन टीवी की रिपोर्ट के अनुसार, न्यू यॉर्क से पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने शुक्रवार को उड़ान भरी थी। इसके बाद उनका विमान रविवार की सुबह जेद्दा एयरपोर्ट पर करीब पाकिस्तानी समयानुसार 8.40 मिनट पर लैंड हुआ। जेद्दा में संक्षिप्त ब्रेक के बाद पाक पीएम रवाना होंगे। उनके आज शाम तक इस्लामाबाद पहुंचने की उम्मीद है। पढ़ें: विमान में तकनीकी खामी के बाद न्यू यॉर्क से भरी उड़ान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान संयुक्त राष्ट्र में भाषण के बाद स्वदेश लौट रहे थे पर विमान में तकनीकी खामी आने के कारण उन्हें वापस न्यू यॉर्क लौटना पड़ा। आपको बता दें कि इमरान सऊदी अरब द्वारा दिए गए प्लेन से अमेरिका गए थे। इसी प्लेन से प्रधानमंत्री और उनका प्रतिनिधिमंडल इस्लामाबाद के लिए रवाना हुआ था। उनके वापस एयरपोर्ट आने की खबर मिलते ही पाक अधिकारियों को भी भागकर पहुंचना पड़ा। पाकिस्तानी अधिकारियों को दोबारा एयरपोर्ट पहुंचना पड़ा द न्यूज इंटरनैशनल की रिपोर्ट के अनुसार, इमरान खान शुक्रवार शाम न्यू यॉर्क केनेडी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से सऊदी अरब सरकार द्वारा दिए गए विशेष विमान से रवाना हुए। हालांकि विमान में कोई तकनीकी खामी पता चलने पर वह 2 घंटे में ही लौट आए। उन्हें रवाना कर चुकीं संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान की स्थायी प्रतिनिधि मलीहा लोधी को भी हवाईअड्डे पर दोबारा आना पड़ा।


from Pakistan News in Hindi, पाकिस्तान समाचार, Latest Pakistan Hindi News, पाकिस्तान खबरें http://bit.ly/2nyhskM
सेंसेक्स की शीर्ष दस मे से छह का बाजार पूंजीकरण 1.26 लाख करोड़ रुपये बढ़ा

सेंसेक्स की शीर्ष दस मे से छह का बाजार पूंजीकरण 1.26 लाख करोड़ रुपये बढ़ा

नयी दिल्ली, 29 सितंबर (भाषा) सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से छह कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह 1.26 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ। बसे अधिक लाभ में रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी बैंक रहे। शुक्रवार को समाप्त सप्ताह में बढ़त दर्ज करने वाली चार अन्य कंपनियां हिंदुस्तान यूनिलीवर, कोटक महिंद्रा बैंक, आईटीसी और आईसीआईसीआई बैंक हैं। वहीं भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई), इन्फोसिस, एचडीएफसी और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस (टीसीएस) के बाजार पूंजीकरण में गिरावट देखी गयी है। समीक्षाधीन सप्ताह में रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण सबसे अधिक यानी 34,453.13 करोड़ रुपये बढ़कर 8,29,632.75 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।इसके बाद एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 24,098.72 करोड़ रुपये बढ़कर 6,80,645.09 करोड़ रुपये, आईसीआईसीआई बैंक का 20,603.11 करोड़ रुपये बढ़कर 2,90,132.25 करोड़ रुपये, कोटक महिंद्रा बैंक का 20,213.04 करोड़ रुपये बढ़कर 3,14,037.87 करोड़ रुपये, आईटीसी का 18,158.46 करोड़ रुपये बढ़कर 3,10,725.34 करोड़ रुपये और हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 8,659.25 करोड़ रुपये बढ़कर 4,35,062.28 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वहीं दूसरी ओर एसबीआई की बाजार हैसियत में सबसे अधिक गिरावट आई। इसका बाजार पूंजीकरण 18,250.8 करोड़ रुपये घटकर 2,51,004.70 करोड़ रुपये पर आ गया। इन्फोसिस का बाजार मूल्यांकन 9,771.22 करोड़ रुपये घटकर 3,36,022.65 करोड़ रुपये रह गया। टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 3,339.62 करोड़ रुपये घटकर 7,71,752.96 करोड़ रुपये और एचडीएफसी का बाजार मूल्यांकन 2,742.77 करोड़ रुपये घटकर 3,51,528.17 करोड़ रुपये रह गया। बाजार पूंजीकरण के आधार पर रैंकिंग में शीर्ष पर रिलायंस इंडस्ट्रीज रही। इसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी, इन्फोसिस, कोटक महिंद्रा बैंक, आईटीसी, आईसीआईसीआई बैंक और एसबीआई का स्थान रहा।पिछले सप्ताह बंबई शेयर बाजार के 30 शेयरों वाले सेंसेक्स में 807.95 अंक या 2.12 प्रतिशत की बढ़त दर्ज हुई।


from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times http://bit.ly/2mAg1lO
रिजर्व बैंक की बैठक, पीएमआई आंकड़ों से तय होगी शेयर बाजार की चाल

रिजर्व बैंक की बैठक, पीएमआई आंकड़ों से तय होगी शेयर बाजार की चाल

नयी दिल्ली, 29 सितंबर (भाषा) रिजर्व बैंक का नीतिगत दरों पर निर्णय, विनिर्माण व सेवा क्षेत्र के पीएमआई आंकड़े तथा वैश्विक संकेतक इस सप्ताह बाजार की चाल तय करेंगे। विश्लेषकों ने यह राय जताई है। अगले सप्ताह बुधवार को गांधी जयंती के मौके पर शेयर बाजार बंद रहेंगे। रेलिगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड के उपाध्यक्ष (शोध) अजीत मिश्रा ने कहा, ‘‘धारणा सकारात्मक रहने के कारण बाजार के आगे मजबूत होने का अनुमान है। हमें लगता है कि रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति से आगे की दिशा तय होगी।’’ इसके अलावा विनिर्माण और सेवा क्षेत्र के पीएमआई के आंकड़े भी बाजार की धारणा तय करेंगे। आगामी सप्ताह वाहनों की बिक्री के मासिक आंकड़े भी आने वाले हैं। निवेशकों की नजरें इन आंकड़ों पर भी रहेगी।अगले सप्ताह शुक्रवार को रिजर्व बैंक नीतिगत दरों पर निर्णय लेगा। यही अगले सप्ताह का सबसे बड़ा कारक होगा। कोटक सिक्योरिटीज के उपाध्यक्ष (पीसीजी शोध) संजीव जरवाड़े ने कहा, ‘‘आने वाले समय में निवेशकों का ध्यान अमेरिका और चीन की व्यापार वार्ता तथा कंपनियों के तिमाही परिणाम पर जाएगा।’’वैश्विक मोर्चे पर निवेशकों की निगाह अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ महाभियाग चलाये जाने के संबंध में शुरू हुई जांच पर भी रहेगी। बीते सप्ताह बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 807.95 अंक यानी 2.12 प्रतिशत लाभ में रहा।


from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times http://bit.ly/2nD9ab6
विदेशी निवेशकों ने सितंबर में भारतीय पूंजी बाजार में किया 7,714 करोड़ रुपये का निवेश

विदेशी निवेशकों ने सितंबर में भारतीय पूंजी बाजार में किया 7,714 करोड़ रुपये का निवेश

नयी दिल्ली, 29 सितंबर (भाषा) पिछले दो महीनों में लगातार बिकवाली करने के बाद विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने सितंबर भारतीय पूंजी बाजार में 7,714 करोड़ रुपये की शुद्ध निवेश किया है। सरकार के आर्थिक सुधारों और बजट में एफपीआई पर लगाए गए कर अधिभार को वापस लेने की घोषणा के बाद विदेशी निवेशकों का निवेश बढ़ा है। पिछले सप्ताह सरकार ने कॉरपोरेट कर की दर में लगभग 10 प्रतिशत की कटौती कर दी थी। साथ ही एफपीआई के किसी प्रतिभूति, डेरिवेटिव की बिक्री पर पूंजीगत लाभ पर बढ़े हुए कर अधिभार को भी खत्म कर दिया था। इसके अलावा भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने भी एफपीआई के लिए अपने अपने ग्राहक को जानो (केवाईसी) नियम सरल बना दिए हैं और उन्हें प्रतिभूति बाजार में लेनदेन की भी अनुमति दे दी है। डिपॉजिटरी के ताजा आंकड़ों के अनुसार एफपीआई ने तीन से 27 सितंबर के बीच शेयर बाजार में 7,849.89 करोड़ रुपये का निवेश किया जबकि बांड बाजार से 135.59 करोड़ रुपये की निकासी। इस तरह उन्होंने घरेलू पूंजी बाजार में कुल 7,714.30 करोड़ रुपये का निवेश किया।पूंजी बाजार में शेयर बाजार, बांड बाजार और डेरिवेटिव में किया गया निवेश शामिल होता है। इससे पिछले महीने अगस्त में एफपीआई ने पूंजी बाजार से 5,920.02 करोड़ रुपये और अगस्त में 2,985.88 करोड़ रुपये की निकासी की थी।


from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times http://bit.ly/2mJJN7y
विदेशों में सामान्य कारोबार के बीच बीते सप्ताह तेल तिलहन कीमतों में मामूली घट बढ़

विदेशों में सामान्य कारोबार के बीच बीते सप्ताह तेल तिलहन कीमतों में मामूली घट बढ़

नयी दिल्ली, 29 सितंबर (भाषा) अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सामान्य कारोबार के बीच स्थानीय तेल तिलहन बाजार में बीते सप्ताह सरसों सहित ज्यादातर तेल तिलहनों में मामूली सुधार देखने को मिला। दूसरी ओर स्टॉक की बहुतायत की वजह से पामोलीन तेल कीमत में मामूली गिरावट रही। बाजार सूत्रों ने कहा कि नाफेड की सरसों बिकवाली से अधिकांश खाद्य तेलों के भाव भी दबाव में हैं। हालांकि सरसों के भाव में पिछले सप्ताहांत के मुकाबले सुधार है मगर अब भी ये न्यूनतम समर्थन मूल्य से लगभग 350 रुपये कम ही हैं। अगले महीने से सरसों की बिजाई होने वाली है और वायदा कारोबार में सरसों का भाव टूटने से किसान की बिजाई का रकबा और उत्पादन प्रभावित होने की आशंका है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा खाद्य तेलों का सस्ता आयात बढ़ने से पशुचारा और पॉल्ट्री चारा बनाने वाली कंपनियों की बुरी स्थिति है क्योंकि सस्ते खाद्य तेल का आयात सीधे पशुआहार कंपनियों को नुकसान पहुंचाता है। व्यापारी का दावा है कि इसी पशुचारा और पॉल्ट्री चारा कीमत के बढ़ने से दूध, अंडे और चिकन के भाव में तेजी है। इसके अलावा देर की बरसात के कारण भी तिलहन फसलों के आने में विलंब होने और उत्पादन प्रभावित होने की आशंका है।उन्होंने कहा कि पिछले साल दीवाली में बिनौला खल का भाव 2,200-2,300 रुपये क्विंटल था जो अभी 3,500-3,700 रुपये क्विंटल है। सोया तेल रहित खली का भाव पिछले साल 2,500 रुपये क्विंटल था जो अब 3,800 रुपये क्विंटल है। मक्का के महंगा होने से भी पॉल्ट्री चारे के लिए भी संकट की स्थिति है। मूंगफली दाना (तिलहन फसल) और मूंगफली मिल डिलिवरी (गुजरात) की कीमतें पिछले सप्ताहांत के मुकाबले 25 रुपये और 200 रुपये की तेजी दर्शाती क्रमश: 4,645-4,820 रुपये और 10,500 रुपये क्विंटल पर बंद हुईं। मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड भी सप्ताहांत में 10 रुपये सुधरकर 1,855-1,895 रुपये टिन पर बंद हुआ। सामान्य तौर पर नई फसल की बिजाई शुरू होने से पहले दीपावली के आसपास लाभ कमाने के लिए किसान अपने जमा स्टॉक में से मंडी में सरसों बेचने आते हैं। ऐसे वक्त में नाफेड के बाजार में आकर कम दर पर सरसों बेचने से किसान परेशान हैं। इन किसानों को अब नाफेड से कम कीमत पर फसल बेचने पर मजबूर होना पड़ रहा है। कुछ त्योहारी मांग की वजह से सरसों दाना (तिलहन फसल) और सरसों दादरी की कीमतें 50 रुपये और 130 रुपये के सुधार के साथ क्रमश: 3,975-3,995 रुपये और 7,970 रुपये प्रति क्विन्टल पर बंद हुईं। सरसों पक्की घानी और कच्ची घानी के भाव 15-15 रुपये का सुधार दर्शाते सप्ताहांत में क्रमश: 1,280-1,580 रुपये और 1,480-1,630 रुपये प्रति टिन पर बंद हुए। साधारण त्योहारी मांग की वजह से सप्ताहांत में सोयाबीन मिल डिलिवरी दिल्ली, सोयाबीन इंदौर और सोयाबीन डीगम के भाव क्रमश: 80 रुपये, 150 रुपये और 20 रुपये के सुधार के साथ सप्ताहांत क्रमश: 8,130 रुपये, 7,980 रुपये और 7,070 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुये। दूसरी ओर सस्ते आयात के मद्देनजर मांग प्रभावित होने से सीपीओ एक्स-कांडला का भाव 20 रुपये की हानि दर्शाता सप्ताहांत में 5,480 रुपये क्विंटल पर बंद हुआ। वहीं बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा) का भाव 100 रुपये का सुधार प्रदर्शित करता 7,450 रुपये क्विंटल पर बंद हुआ। मलेशिया से आयात बढ़ने के बाद पर्याप्त स्टॉक जमा होने से समीक्षाधीन सप्ताह में पामोलीन आरबीडी दिल्ली और पामोलीन कांडला के भाव 10 रुपये और 20 रुपये घटकर क्रमश: 6,850 रुपये और 6,160 रुपये क्विंटल पर बंद हुए। अन्य खाद्य एवं अखाद्य तेलों सहित मक्का खल का भाव पूर्व सप्ताहांत के स्तर पर ही बंद हुआ।


from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times http://bit.ly/2m4OlVQ
इज ऑफ डुइंग बिजनसः सुधार करने वाले टॉप 20 देशों की सूची में भारत

इज ऑफ डुइंग बिजनसः सुधार करने वाले टॉप 20 देशों की सूची में भारत

सुरोजित गुप्ता, नई दिल्ली भारत उन 20 देशों की सूची में शामिल है जिसने '' के क्षेत्र में सबसे अधिक सुधार किया है। विश्व बैंक फाइनल रैंकिंग 24 अक्टूबर को जारी करेगा। भारत ने 'इज ऑफ डुइंग बिजनस' को चार क्षेत्रों में आसान किया है- बिजनस शुरू करना, दिवालियापन का समाधान करना, सीमा पार व्यापार और कंस्ट्रक्शन की मंजूरी। विश्व बैंक ने टॉप-20 परफॉर्मर्स की सूची जारी की है। मई 2019 को समाप्त हो रही 12 महीने की अवधि के दौरान उनके प्रदर्शन का मूल्यांकन किया गया है। छोटे और मध्यम उद्योग अपना व्यवसाय कर सकें, इस दिशा में सुधार के लिए इन देशों ने सबसे अधिक प्रगति की है। रिपोर्ट के मुताबिक, इन-कॉर्पोरेशन फॉर्म और इलेक्ट्रॉनिक मेमोरेंडम ऑफ असोसिएशन को भरने में लगने वाली फीस को खत्म कर देने के कारण अब बिजनस शुरू करना ज्यादा आसान हो गया है। सभी सरकारी एजेंसियों को एक ऑनलाइन सिस्टम के साथ जोड़ देने और पोर्ट इक्विपमेंट व इंफ्रास्ट्रक्चर को अपग्रेड कर देने से व्यापार आसान हो गया है। वर्ल्ड बैंक के मुताबिक, 'भारत की इस साल की उपलब्धि कई सालों के सुधार के प्रयास पर टिकी हुई। 2003-04 से भारत ने इज ऑफ डुइंग बिजनस के लिए 48 सुधारों को लागू किया है।' वर्ल्ड बैंक का कहना है कि टॉप 20 की सूची में व्यवसाय के लिए कोई आर्थिक आकर्षण नहीं दिखा, यह सिर्फ 10 विभिन्न नियामक क्षेत्रो में सुधार पर आधारित है। उल्लेखनीय है कि 2018 में भारत इज ऑफ डुइंग बिजनस की लिस्ट में 77वें स्थान पर पहुंच गया था, जबकि यह 2017 में 100वें स्थान पर था। सरकार का लक्ष्य इज ऑफ डुइंग बिजनस के मामले में टॉप 50 में स्थान बनाना है। पाकिस्तान की बात करें तो इसने छह क्षेत्रों में इसने सुधार किया है। वहीं, सुधार करने वाले देशों में चीन, म्यांमार और बांग्लादेश भी शामिल है।


from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times http://bit.ly/2odnw2h
जानें, राकेश झुनझुनवाला ने ब्रिटिश इन्वेस्टर से क्यों कहा 'पाकिस्तान जाकर निवेश करो'

जानें, राकेश झुनझुनवाला ने ब्रिटिश इन्वेस्टर से क्यों कहा 'पाकिस्तान जाकर निवेश करो'

मुंबई देश के बड़े इन्वेस्टर शुक्रवार को ब्रिटेन के एक इन्वेस्टर द्वारा देश में बेरोजगारी को लेकर बार-बार सवाल करने पर झल्ला गए। उन्होंने ब्रिटेन के उस इन्वेस्टर को सलाह दी कि अगर उन्हें भारत में रोजगार की कमी को लेकर संदेह है तो उन्हें पाकिस्तान में जाकर निवेश करना चाहिए। झुनझुनवाला ने विश्व हिंदू आर्थिक मंच में यह टिप्पणी की। ब्रिटेन के इन्वेस्टर ने चर्चा के बीच भारत में रोजगार की कमी को लेकर सवाल किया। झुनझुनवाला ने इस पर कहा, 'यदि आप नहीं चाहते हैं (भारत में निवेश करना), तो आप पाकिस्तान जाएं।' इससे पहले झुनझुनवाला ने कहा कि बेरोजगारी का एकमात्र समाधान तेज आर्थिक वृद्धि है। ऐसे लोगों से इन्वेस्टमेंट नहीं चाहिए दोनों के बीच बहस की शुरुआत में झुनझुनवाला ने कहा कि यदि बेरोजगारी इतनी अधिक होती तो क्या देश की वित्तीय राजधानी में एक वाहन चालक खोजना मुश्किल नहीं होता। ब्रिटेन के इन्वेस्टर ने इसके उत्तर में कहा कि मुंबई के बाहर भी भारत है। पिछले दशक में उच्च वृद्धि दर के बाद भी बेरोजगारी थी। एक ऐसा समय भी आया जब झुनझुनवाला ने ब्रिटेन के इन्वेस्टर को चुप रहने को कह दिया। उन्होंने कहा कि एक इन्वेस्टर होने के नाते उन्हें ये सवाल स्तरीय नहीं लगते हैं। जब इन्वेस्टर ने कहा कि भारत को विदेशी धन की जरूरत है, तब झुनझुनवाला ने कहा कि हमें इस तरह के शंकालु लोगों से निवेश नहीं चाहिए।


from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times http://bit.ly/2mm3CBT
ऑफलाइन मोबाइल फोन बेचने वाले स्टोर्स का धंधा हुआ चौपट, सरकार से लगाई मदद की गुहार

ऑफलाइन मोबाइल फोन बेचने वाले स्टोर्स का धंधा हुआ चौपट, सरकार से लगाई मदद की गुहार

गुलवीन औलख, नई दिल्ली मोबाइल फोन बेचने वाले ऑफलाइन रिटेलर्स ने सरकार को चिट्ठी लिखकर उनसे मदद की गुहार लगाई है। उनका कहना है कि ई-कॉमर्स वेबसाइट्स स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियों से करार करके स्मार्टफोन को कम दाम पर बेचती हैं इससे उनका धंधा चौपट हो रहा है और ज्यादा से ज्यादा लोग बेरोजगार हो रहे है। हजारों ऑफलाइन स्टोर्स का प्रतिनिधित्व करने वाले संगठन ऑल इंडिया मोबाइल रिटेलर्स असोसिएशन ने कॉमर्स मिनिस्ट्री, कॉम्पिटिशन कमीशन ऑफ इंडिया और डिपार्टमेंट फॉर प्रमोशन ऑफ इंडस्ट्री ऐंड इंटरनल ट्रेड को पत्र लिखा है। पत्र में कहा गया कि ऑनलाइन कीमतों और ई-कॉमर्स वेबसाइट्स को लॉन्च हुए फोन की तुरंत उपलब्धता से उनका धंधा चौपट हो रहा है। पिछले एक साल में 20 हजार से ज्यादा मोबाइल फोन रिटेल आउटलेट्स बंद हो चुके हैं। FDI में बदलाव के बाद आने लगीं शिकायतें सरकार से प्रतिस्पर्धा का एक स्तर सुनिश्चित करने का आग्रह करते हुए असोसिएशन ने कहा कि सभी जगह एक प्रॉडक्ट, एक समय में और एक ही कीमत पर इस समय की मांग है। पत्र में कहा गया कि ऐसे रिटेलर्स गुड्स ऐंड सर्विसेज टैक्स (जीएसटी) का भुगतान भी नहीं करते जिससे सरकार को भी रेवेन्यू का नुकसान हो रहा है। पिछले साल सरकार ने ई-कॉमर्स सेग्मेंट के लिए फॉरन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट यानी एफडीआई में बदलाव किया था, इसके बाद से ही ऑनलाइन रिटेलर्स के खिलाफ शिकायतें आनी शुरू हो गईं। पत्र में कहा गया, '56 फीसदी से ज्यादा ई-कॉमर्स बिजनस मोबाइल इंडस्ट्री से जुड़े होते हैं।' शुरू होने वाले हैं ई-कॉमर्स साइट्स के सेल AIMRA के अध्यक्ष ने हमारे सहयोगी अखबार इकनॉमिक टाइम्स को बताया कि ऑनलाइन प्लैटफॉर्म्स को सबसे पहले नए मॉडल्स मुहैया कराए जाते हैं और जब कई महीनों बाद सेल में खरीदने वालों की संख्या कम हो जाती है तो बचे हुए प्रॉडक्ट्स को ऑफलाइन रिटेलर्स को दे दिया जाता है, जिसे केवल वही कस्टमर्स खरीदते हैं जिनसे ऑनलाइन डील छीट गया होता है। बता दें ऑफलाइन रिटेलर्स का यह कॉमेन्ट उस समय आया है जब कई ई-कॉमर्स साइट्स के फेस्टिव सीजन सेल शुरू होने वाले हैं। ऐमजॉन की 'ग्रेट इंडियन फेस्टिव' और फ्लिपकार्ट की 'बिग बिलियन डेज' सेल 29 सितंबर से शुरू हो रही है जो 4 अक्टूबर तक चलेगी।


from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times http://bit.ly/2o3IiBx
फैन्स के बीच छाया Monalisa और Khesari का हॉट भोजपुरी गाना 'घड़ी में बजल बाटे साढ़े तीन'

फैन्स के बीच छाया Monalisa और Khesari का हॉट भोजपुरी गाना 'घड़ी में बजल बाटे साढ़े तीन'

खेसारी लाल यादव (Khesari Lal yadav ) और मोनालिसा (Monalisa) का भोजपुरी गाना 'घड़ी में बजल बाटे साढ़े तीन' (Bhojpuri Gana Ghadi Me Bajal Bate SadeTin) का विडियो यूट्यूब पर छा गया है। विडियो में खेसारी लाल यादव (Khesari Lal yadav ) और मोनालिसा (Monalisa) के बीच बेहद रोमांटिक केमिस्ट्री नजर आ रही है।




from मूवी-मस्ती - विडियो - Navbharat Times http://bit.ly/2nkRNvI
हरियाणवी गाना 'बेटा ये तुमसे ना हो पाएगा' में दिखा सपना का दबंग अवतार, विडियो को मिले लाखों व्यूज़

हरियाणवी गाना 'बेटा ये तुमसे ना हो पाएगा' में दिखा सपना का दबंग अवतार, विडियो को मिले लाखों व्यूज़

सपना चौधरी का धमाकेदार हरियाणवी गाना 'बेटा ये तुमसे ना हो पाएगा' का विडियो यूट्यूब पर छा गया है। विडियो में सपना का जबरदस्त दबंग अंदाज देखने को मिल रहा है। इस विडियो में वह अपने जबरदस्त डांस से फैन्स को अपना दीवाना बनाती हुई नजर आ रही हैं।




from मूवी-मस्ती - विडियो - Navbharat Times http://bit.ly/2nk2miL
खेसारी के फैन मिस ना करें उनका भोजपुरी गाना 'मलगजरी रे'

खेसारी के फैन मिस ना करें उनका भोजपुरी गाना 'मलगजरी रे'

खेसारी लाल यादव का रोमांटिक भोजपुरी गाना 'मलगजरी रे' का विडियो यूट्यूब पर तहलका मचा रहा है। गाने को खेसारी लाल और प्रियंका सिंह ने गाया है जबकि इसके बोल आजाद सिंह ने लिखे हैं और संगीत धंनजय मिश्रा ने लिखे हैं।




from मूवी-मस्ती - विडियो - Navbharat Times http://bit.ly/2mlmG39
लग्जरी होटलों का किराया घटा, ग्राहकों को मिल रहा जीएसटी में कटौता का फायदा

लग्जरी होटलों का किराया घटा, ग्राहकों को मिल रहा जीएसटी में कटौता का फायदा

मुंबई लग्जरी होटलों में ठहरना अब पहले के मुकाबले अधिक सस्ता हो गया है। अर्थव्यवस्था को सुस्ती से उबारने के लिए केंद्र सरकार ने बीते कुछ दिनों में कई कदम उठाए हैं, जिनमें से एक होटलों के किराये पर लगने वाले वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) में कटौती भी शामिल था। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 7,500 रुपये से अधिक के किराये वाले कमरों पर लगने वाले को 28% से घटाकर 18% कर दिया, जबकि 1,000 रुपये से लेकर 7,500 रुपये के किराये वाले कमरों पर जीएसटी को 18% से घटाकर 12% कर दिया। नई दरें एक अक्टूबर से लागू हो जाएंगी। जीएसटी की नई दरों के तहत अगर कोई व्यक्ति किसी लग्जरी होटल में 10,505 रुपये किराये वाला कमरा लेता है तो उसे इस कमरे के लिए जीएसटी सहित 13,446 रुपये का भुगतान करना होगा, जबकि जीएसटी की नई दर के हिसाब से उसे 12,395 रुपये देना होगा। इस तरह होटल किराये पर 1,050 रुपये या 8% की बचत होगी। इसे इस ग्राफ की मदद से समझते हैं
होटल का किराया मौजूदा जीएसटी के हिसाब से किराया (28%) नई जीएसटी दर के हिसाब से किराया (18%) बचत
7,500 9,600 8,850 750
10,000 12,800 11,800 1,000
15,000 19,200 17,700 1,500
सभी आंकड़े रुपये में पढ़ें : एक अक्टूबर की बाद की सभी बुकिंग्स पर नई दरें जीएसटी की नई दरें उन लोगों पर भी लागू होंगी, जिन्होंने एक अक्टूबर के बाद के लिए बुकिंग की है। अक्सर लोग छुट्टियां मनाने के लिए होटलों में काफी पहले बुकिंग करा लेते हैं, क्योंकि पीक सीजन में किराये में भारी बढ़ोतरी हो जाती है। अक्टूबर से पीक सीजन आरंभ होता है, जो साल के अंत तक जाते-जाते आसमान छूने लगता है। जॉन पॉल (बदला हुआ नाम) ने दिसंबर में ठहरने के लिए एक फाइव स्टार होटल में तीन कमरे बुक कराए थे। पांच रात ठहरने के लिए उन्होंने प्रति रूम 2.6 लाख रुपये लिया गया था, जिसमें 28% का जीएसटी भी शामिल था, जो 57,540 रुपये बैठता है। बुकिंग के कुछ ही दिनों बाद सरकार ने जीएसटी में 10 फीसदी की कटौती कर दी, जिससे पॉल के बिल में प्रति रूम 20,550 रुपये का अंतर आ गया। यह सेविंग एक ब्रैंड न्यू लेनेवो लैपटॉप की कीमत के बराबर है। होटल को वापस करना होगा अतिरिक्त अमाउंट होटल ऐंड रेस्ट्रॉन्ट एसोसिएशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया (HRAWI) के वाइस प्रेजिडेंट प्रदीप शेट्टी कहते हैं, 'अगर कस्टमर ने अडवांस बुकिंग का पार्ट पेमेंट किया है, तो जीएसटी घटने के बाद अमाउंट में जो अंतर आएगा, उसे होटल को फाइनल बिलिंग के समय एडजस्ट करना पड़ेगा। अगर ग्राहक ने पहले ही फुल पेमेंट कर दिया है तो होटल बैलेंस अमाउंट रिफंड करेगा।' पढ़ें : भारत में अभी भी होटलों पर सबसे ज्यादा टैक्स कोटक इंस्टिट्यूशनल इक्विटीज की एक हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, अन्य होटलों के मुकाबले दोगुने किराये वाले लग्जरी होटलों की देश में कुल 2.8 लाख होटल कमरों में कुल हिस्सेदारी 11% है। जीएसटी में कटौती से ग्राहकों को मौजूदा किराये की तुलना में 5-8% की बचत होगी। दिलचस्प बात यह है कि जीएसटी कटौती के बावजूद लग्जरी होटलों पर अभी भी भारत दुनिया में सबसे ज्यादा टैक्स वसूलने वाला देश है।


from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times http://bit.ly/2mv5W9A
खेसारी लाल सीमा सिंह जबर्दस्त भोजपुरी गाना 'लोढा खेलइबू कोरा में'

खेसारी लाल सीमा सिंह जबर्दस्त भोजपुरी गाना 'लोढा खेलइबू कोरा में'

खेसारी लाल यादव और सीमा सिंह का भोजपुरी गाना 'लोढा खेलइबू कोरा में' का विडियो यूट्यूब पर दर्शकों के बीच काफी पसंद किया जा रहा है। विडियो में सीमा सिंह के साथ खेसारी लाल यादव धमाकेदार डांस करते हुए नजर आ रहे हैं।




from मूवी-मस्ती - विडियो - Navbharat Times http://bit.ly/2o0USkX
निरहुआ आम्रपाली की शादी में मच गई भगदड़,फिर हुआ कुछ यूं

निरहुआ आम्रपाली की शादी में मच गई भगदड़,फिर हुआ कुछ यूं

भोदपुरी सिनेमा की हिट जोड़ी दिनेश लाल यादव निरहुआ और आम्रपाली दुबे का एक विडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। विडियो में दोनों के शादी के दौरान भगदड़ मच जाती हैं। इसके बाद क्या होता है उसके लिए यहां देखें यह विडियो..




from मूवी-मस्ती - विडियो - Navbharat Times http://bit.ly/2mxbnov
भोजपुरी देवी गीत 'अंबे महारानी की जय हो' में देवी दुर्गा के अवतार में दिखीं अक्षरा सिंह

भोजपुरी देवी गीत 'अंबे महारानी की जय हो' में देवी दुर्गा के अवतार में दिखीं अक्षरा सिंह

भोजपुरी सिनेमा की ग्लैमरस ऐक्ट्रेस अक्षरा सिंह (Akshara Singh) की एक्टिंग ही नहीं बल्कि सिंगिंग को खूब पसंद की जाती है। हाल ही में उनका नया भोजपुरी देवी गीत 'अंबे महारानी की जय हो' (Ambey Maharani Ki Jai Ho) यूट्यूब पर रिलीज हुआ है। नवरात्रि के शुरू होने से पहले इस गाने का वीडियो खूब देखा जा रहा है। इस गाने को लिखा मनोज मतलबी ने है जबकि इसे कंपोज घुंघरू जी ने किया है।




from मूवी-मस्ती - विडियो - Navbharat Times http://bit.ly/2lLOmxB
देखें,खेसारी और काजल का धमाकेदार गाना 'लगेलु होरहा के चना'

देखें,खेसारी और काजल का धमाकेदार गाना 'लगेलु होरहा के चना'

खेसारी लाल यादव (khesari lal yadav)और काजल राघवानी (kajal raghwani ) का भोजपुरी गाना 'लगेलु होरहा के चना' (Lagelu Horha Ke Chana) का विडियो यूट्यूब पर दर्शकों के बीच छा गया है। गाने में खेसारी लाल (khesari lal yadav) और काजल राघवानी (kajal raghwani ) शानदार डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। भोजपुरी फिल्म 'मुकद्दर' (Muqaddar) के इस गाने को खेसरी लाल और प्रियंका सिंह ने मिलकर गाया है जबकि इसके बोल आजाद सिंह ने लिखे हैं।




from मूवी-मस्ती - विडियो - Navbharat Times http://bit.ly/2muw44q
कश्मीर में प्रतिबंधों में ‘तेजी’ से दी जाए छूट: अमेरिका

कश्मीर में प्रतिबंधों में ‘तेजी’ से दी जाए छूट: अमेरिका

संयुक्त राष्ट्र, 27 सितंबर (एएफपी) अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भारत और पाकिस्तान के शीर्ष नेताओं से मुलाकात के बाद एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि अमेरिका चाहता है कि भारत कश्मीर में तेजी से प्रतिबंधों में छूट दे। अमेरिका के विदेश मंत्रालय में दक्षिण एशियाई मामलों की एक शीर्ष अधिकारी एलिस वेल्स ने कहा, ‘‘ हम तेजी से कदम उठाए जाने की उम्मीद करते हैं-प्रतिबंध समाप्त किए जाएं और हिरासत में लिए गए लोगों को रिहा किया जाए।’’ उन्होंने यह भी कहा कि ‘‘अगर दोनों पक्ष ट्रंप से मध्यस्थता करने को कहते हैं तो वह इसके इच्छुक हैं’’। हालांकि अधिकारी ने इस बात का भी उल्लेख किया कि भारत किसी भी तरह की मध्यस्थता की पेशकश को खारिज करता आया है। अधिकारी ने कहा, ‘‘ अमेरिका कश्मीर में नेताओं, कारोबारियों को व्यापक रूप से हिरासत में लिए जाने और जम्मू-कश्मीर के लोगों पर प्रतिबंध लगाए जाने से चिंतित है।’’ वेल्स ने कहा कि अमेरिका ने कश्मीर को लेकर ‘‘शीर्ष स्तर पर’’ चिंताएं व्यक्त की है। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि ट्रंप ने मोदी से मुलाकात के दौरान कश्मीर का मुद्दा उठाया था या नहीं। ह्यूस्टन में रविवार को आयोजित ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम में ट्रंप ने मोदी के साथ शिरकत की थी और 50,000 से अधिक भारतीय-अमेरिकियों को संबोधित किया था। इस दौरान दोनों नेताओं ने एक-दूसरे की तारीफ की थी। एएफपी स्नेहा सिम्मीसिम्मी


from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times http://bit.ly/2nCXDIU
अब लोन पर खरीद सकेंगे सैमसंग के गैलेक्सी स्मार्टफोन, लॉन्च हुआ डिजिटल प्लैटफॉर्म

अब लोन पर खरीद सकेंगे सैमसंग के गैलेक्सी स्मार्टफोन, लॉन्च हुआ डिजिटल प्लैटफॉर्म

नई दिल्ली फेस्टिव सीजन से ठीक पहले सैमसंग ने अपना डिजिटल फाइनैंस प्लैटफॉर्म लॉन्च किया है, जिसके जरिए कंपनी के गैलेक्सी स्मार्टफोन लोन पर खरीदे जा सकेंगे। सैमसंग फाइनैंस प्लस नाम की इस स्कीम को अभी सिर्फ मोबाइल फोन के लिए लाया जा रहा है और अक्टूबर में शुरुआती ऑफर में जीरो पर्सेंट रेट पर लोन लिए जा सकेंगे। 20 मिनट में ले सकेंगे लोन कंपनी के सीनियर वीपी (मोबाइल बिजनेस) मोहनदीप सिंह ने बताया कि यह पूरी तरह डिजिटल प्लैटफॉर्म होगा और इसके लिए स्टोर पर जाकर ग्राहक 20 मिनट के अंदर लोन हासिल कर सकेंगे। इसे 30 शहरों में 5,000 स्टोर्स के जरिए लॉन्च किया जा रहा है और इस साल के अंत तक 100 शहरों के 10 हजार स्टोर में सैमसंग फाइनैंस प्लस उपलब्ध होगा। बिना क्रेडिट स्कोर वाले भी ले सकेंगे लोन सिंह ने बताया कि भारत में अभी भी 45 करोड़ ग्राहक बिना क्रेडिट स्कोर के हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वे लोन नहीं ले सकते। इसी कैटिगरी को टारगेट करते हुए हम दो साल से इस प्लैटफॉर्म पर काम कर रहे थे। सीजन के बाद कुछ फोन पर यह जीरो तो कुछ पर बाजार के कॉम्पिटेटिव रेट पर कर्ज देगा। सैमसंग ने इसके लिए अभी डीएमआई फाइनैंस को अपना पार्टनर बनाया है। अभी यह प्लैटफॉर्म टीवी या अन्य उपकरणों के लिए नहीं है। इस पर सिंह का कहना था कि हम इसे हर जगह ले जाना चाहते हैं और मोबाइल फोन की रीच गहरी है। साथ ही जिन्हें लोन लेने में दिक्कतें आती हैं, उनके लिए यह पेशकश ज्यादा काम की होगी।


from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times http://bit.ly/2n7VBAa
Sapna Choudhary ने 'लक कसूता' पर किया गजब का डांस, विडियो ने मचाया यूट्यूब पर धमाल

Sapna Choudhary ने 'लक कसूता' पर किया गजब का डांस, विडियो ने मचाया यूट्यूब पर धमाल

बेशक से सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने अब स्टेज पर डांस करना कम कर दिया हो लेकिन आज भी उनके डांस विडियो सोशल मीडिया पर फैन्स के बीच काफी पसंद किए जाते हैं। उनका ऐसा ही एक डांस विडियो सोशल मीडिया पर इस समय छाया हुआ है। इस विडियो में वह आरेंज कलर के सूट में हरियाणवी गाने 'लक कसूता' (Haryanvi Song Luck Kasuta) पर जबरदस्त डांस करती हुई कमाल की लग रही हैं। बता दें कि सपना चौधरी (Sapna Choudhary) का क्रेज हमेशा उनके स्टेज शो में देखने को आसानी से मिल जाता है। फैन्स उनका शो देखने के लिए सैकड़ों किलीमीटर का सफर यूंही कर डालते हैं।




from मूवी-मस्ती - विडियो - Navbharat Times http://bit.ly/2luP7ej
टैक्स रेट में कटौती का फायदा लेने को 50,000 जॉब्स देंगी हैंडसेट कंपनियां

टैक्स रेट में कटौती का फायदा लेने को 50,000 जॉब्स देंगी हैंडसेट कंपनियां

देविना सेनगुप्ता, मुंबई हैंडसेट मैन्युफैक्चरर्स अगले एक साल में करीब 50,000 कॉन्ट्रैक्ट और एंट्री-लेवल एंप्लॉयी की भर्ती कर सकते हैं। इंडस्ट्री और एचआर एक्सपर्ट्स का कहना है कि कंपनियां टैक्स रेट में हुई कटौती का फायदा उठाने की तैयारी में जुट गई हैं। सरकार ने कुछ ही दिन पहले नई मैन्युफैक्चरिंग यूनिट के लिए 15 पर्सेंट कॉर्पोरेट टैक्स रेट का ऐलान किया। इसके बाद से कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरर्स और हैंडसेट कंपनियां विस्तार योजना बनाने में जुट गए हैं। इन कंपनियों के एक्सपैंशन प्लान का मकसद घरेलू बाजार के साथ विदेशी बाजारों में भी दखल बढ़ाना है। रिफर्बिश्ड फोन्स सेगमेंट में भी कंपनियां रिक्रूटमेंट की तैयारी कर रही हैं। हैंडसेट इंडस्ट्री में काम करने वाले कर्मचारियों की संख्या में पिछले दो साल में 15 पर्सेंट की कमी आई है। ऐसे में जनवरी-मार्च तिमाही से शुरू हो रही इस प्रक्रिया से सेक्टर को काफी बढ़ावा मिलेगा। स्टाफिंग फर्म CIEL एचआर सर्विसेज के सीईओ और डायरेक्टर आदित्य नारायण मिश्रा ने बताया, ‘मोबाइल फोन और अक्सेसरीज मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में करीब 3.5 लाख लोग काम कर रहे हैं। टैक्स रेट में हालिया कटौती से हमें एक्सपोर्ट में 10 से 15 पर्सेंट और घरेलू सेल्स में 5 से 10 की बढ़ोतरी की उम्मीद है। ऐसे में इस सेक्टर में अगले एक साल में करीब 15 पर्सेंट या लगभग 52,000 भी बढ़ेंगी।’ सरकार ने अर्थव्यवस्था में जान फूंकने के लिए पिछले हफ्ते कॉर्पोरेट टैक्स को करीब 10 पर्सेंट घटाकर 25.17% कर दिया था। नई मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों के लिए यह सरचार्ज सहित 17.01 पर्सेंट है। इस कटौती के बाद हैंडसेट कंपनियां अब एंट्री लेवल पोजिशन पर भर्ती करने को तैयार हैं। वे इन लोगों को कंपनी के पेरोल पर हायर करेंगी। इसके अलावा कॉन्ट्रैक्ट पर भी अतिरिक्त भर्तियां की जाएंगी। रिक्रूटमेंट फर्म मैनपावर ग्रुप इंडिया के सीनियर डायरेक्टर आलोक कुमार को उम्मीद है कि फोन कंपनियां अगले एक साल में सेल्स, मार्केटिंग और सपॉर्ट फंक्शन में करीब 15,000-20,000 लोगों को कॉन्ट्रैक्ट पर हायर करेंगी। पिछले दो साल में ई-कॉमर्स सेक्टर की तेज ग्रोथ और चीन की कंपनियों का मार्केट में दबदबा बढ़ने से ऑफलाइन स्टोर्स को काफी नुकसान पहुंचा। इससे देश के हैंडसेट सेक्टर में इस दौरान करीब दो लाख रोजगार घटे हैं। कई घरेलू कंपनियां अब कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरर के रूप में उभर रही हैं। उन्होंने अपने बंद बड़े प्लांट्स का इस्तेमाल भी शुरू कर दिया है। इंडियन सेल्युलर ऐंड इलेक्ट्रॉनिक्स असोसिएशन के प्रेसिडेंट पंकज मोहिंद्रू ने बताया, ‘हमें 2025 तक हैंडसेट और कॉम्पोनेंट इंडस्ट्री में करीब 50 लाख नौकरियां बढ़ने की उम्मीद है।’ वीवो इंडिया में ब्रांड स्ट्रैटिजी के डायरेक्टर निपुण मारिया ने बताया, ‘टैक्स रेट में कटौती सही फैसला है। इससे डोमेस्टिक मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के नए मौके बनेंगे।’


from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times http://bit.ly/2m9h7V6
खेसारी लाल के नए देवी गाती 'लागे न माई के नजरिया रे' की मचीं धूम

खेसारी लाल के नए देवी गाती 'लागे न माई के नजरिया रे' की मचीं धूम

खेसारी लाल यादव का नया भोजपुरी देवी गाती 'लागे न माई के नजरिया रे' का विडियो यूट्यूब पर रिलीज हो गया है। गाने को खेसारी लाल यादव ने गाया है जबकि इसके बोल यादव राज ने लिखे हैं और संगीत लॉर्ड जी ने दिया है।




from मूवी-मस्ती - विडियो - Navbharat Times http://bit.ly/2n4IeRp
खेसारी और अक्षरा के भोजपुरी गाने 'आइ लव यू रानी' ने उड़ाया गर्दा, देखें विडियो

खेसारी और अक्षरा के भोजपुरी गाने 'आइ लव यू रानी' ने उड़ाया गर्दा, देखें विडियो

खेसारी लाल यादव और अक्षरा सिंह का सुपरहिट भोजपुरी गाना 'आइ लव यू रानी' का विडियो यूट्यूब पर दर्शकों के बीच काफी देखा जा रहा है। भोजपुरी फिल्म 'साथिया' के इस गाने में खेसारी लाल और अक्षरा सिंह के बीच जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिल रही है।




from मूवी-मस्ती - विडियो - Navbharat Times http://bit.ly/2nIshkp
रिलीज हुआ खेसारी और काजल का नया भोजपुरी गाना 'जवनिया ए बागी भइल बा'

रिलीज हुआ खेसारी और काजल का नया भोजपुरी गाना 'जवनिया ए बागी भइल बा'

भोजपुरी फिल्म 'बागी..एक योद्धा' का गाना 'जवनिया ए बागी भइल बा' का विडियो यूट्यूब पर रिलीज हो चुका है। गाने में खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी सुपरहिट केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। इस गाने को खेसारी लाल और खुशबू जैन ने मिलकर गाया है जबकि इसके बोल प्यारे लाल यादव आजाद सिंह ने लिखे हैं।




from मूवी-मस्ती - विडियो - Navbharat Times http://bit.ly/2luL2qx
देखें, नया भोजपुरी देवी गीत 'नवरात्रा भूखी हुं जीजा जी'

देखें, नया भोजपुरी देवी गीत 'नवरात्रा भूखी हुं जीजा जी'

भोजपुरी देवी गीत 'नवरात्रा भूखी हुं जीजा जी' का विडियो यूट्यूब पर रिलीज हो चुका है। गाने को अरविंद अकेला कल्लू और अंतरा प्रियंका सिंह ने गाया है जबकि इसको संगीत आशीष वर्मा ने दिया है।




from मूवी-मस्ती - विडियो - Navbharat Times http://bit.ly/2mciTEW
सबसे महंगे भोजपुरी गाने की शूटिंग में व्यस्त Akshara Singh

सबसे महंगे भोजपुरी गाने की शूटिंग में व्यस्त Akshara Singh

भोजपुरी सिंगर और ऐक्ट्रेस अक्षरा सिंह को यूपी और बिहार के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी काफी फेमस हैं। हाल ही में उन्होंने अपने को ऐक्टर के साथ इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरे शेयर की हैं। इन तस्वीरों को देख ऐसा लग रहा है कि यह उनके आने वाले गाने की रिकॉर्डिंग की हैं। तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन दिया,'यह गीत भोजपुरी इंडस्ट्री के लिए शूट किए गए सबसे महंगे गीतों में से एक है। इसके अलावा फिलहाल अक्षरा रोमांटिक-ड्रामा 'डोली' की शूटिंग कर रही हैं, जिसमें रितेश पांडे उनके ऑपोजिट लीड रोल में हैं।




from मूवी-मस्ती - विडियो - Navbharat Times http://bit.ly/2l9dSMW
रिलीज हुआ खेसारी लाल का नया देवी गीत 'लईका घुमाई आ के बहरा से'

रिलीज हुआ खेसारी लाल का नया देवी गीत 'लईका घुमाई आ के बहरा से'

खेसारी लाल यादव का नया भोजपुरी देवी गीत 'लईका घुमाई आ के बहरा से' का ऑडियो यूट्यूब पर रिलीज कर दिया गया है। गाने को खेसारी लाल ने अपनी आवाज दी है जबकि इसके बोल रुपेश दुबे ने लिखे हैं और संगती शिशिर पांडे ने दिया है।




from मूवी-मस्ती - विडियो - Navbharat Times http://bit.ly/2nnTYi9
निरहुआ आम्रपाली के हॉट भोजपुरी गाने 'ओठलालीया चिखा दा' ने मचाया धमाल, देखें विडियो

निरहुआ आम्रपाली के हॉट भोजपुरी गाने 'ओठलालीया चिखा दा' ने मचाया धमाल, देखें विडियो

निरहुआ और आम्रपाली दुबे का रोमांटिक भोजपुरी गाना 'ओठलालीया चिखा दा' का विडियो यूट्यूब पर रिलीज हो चुका है। भोजपुरी फिल्म 'निरहुआ हिंदुस्तानी' के इस विडियो में आम्रपाली और निरहुआ के बीच जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिल रही है जिस वजह से दर्शकों के बीच यह गाना काफी पसंद किया जा रहा है।




from मूवी-मस्ती - विडियो - Navbharat Times http://bit.ly/2niK9BW
सुनिए, नया भोजपुरी देवी गीत 'भाभी जी मूर्ति देखने चलना है'

सुनिए, नया भोजपुरी देवी गीत 'भाभी जी मूर्ति देखने चलना है'

अरविंद अकेला कल्लू और अतंरा सिंह प्रियंका का भोजपुरी देवी गीत 'भाभी जी मूर्ति देखने चलना है' का ऑडियो यूट्यूब पर रिलीज हो चुका है। गाने के बोल श्याम देहाती और आजाद सिंह ने लिखे हैं।




from मूवी-मस्ती - विडियो - Navbharat Times http://bit.ly/2mJuGe6
रिलीज हुआ निरहुआ और कनक पांडे का रोमांटिक भोजुपरी गाना 'लगल बा आग सैया दोहा कतर में'

रिलीज हुआ निरहुआ और कनक पांडे का रोमांटिक भोजुपरी गाना 'लगल बा आग सैया दोहा कतर में'

भोजपुरी गाना 'लगल बा आग सैया दोहा कतर में' का विडियो यूट्यूब पर रिलीज हो चुका है। भोजपुरी फिल्म 'लल्लू की लैला' के इस गाने को दिनेश लाल यादव निरहुआ और कनक पांडे पर फिल्माया गया है। गाने को प्रियंका सिंह और प्रवल रंजन ने मिलकर गाया है जबकि इसके बोल संतोष पूरी ने लिखे हैं।




from मूवी-मस्ती - विडियो - Navbharat Times http://bit.ly/2lhyfYy
देखें, भोजपुरी फिल्म 'शेर सिंह' का रोमांटिक गाना 'मेरे मरद महोदय जी'का विडियो

देखें, भोजपुरी फिल्म 'शेर सिंह' का रोमांटिक गाना 'मेरे मरद महोदय जी'का विडियो

भोजपुरी फिल्म 'शेर सिंह' का गाना 'मेरे मरद महोदय जी' का विडियो यूट्यूब पर रिलीज हो चुका है। गाने को पवन सिंह ने गाया है जबकि इसके बोल आजाद सिंह और श्याम देहाती ने लिखे हैं।




from मूवी-मस्ती - विडियो - Navbharat Times http://bit.ly/2lcAT1z
सुनें, भोजपुरी गाना 'लागल ओढनि में हरीअर दाग' का रिमिक्स ऑडियो वर्जन

सुनें, भोजपुरी गाना 'लागल ओढनि में हरीअर दाग' का रिमिक्स ऑडियो वर्जन

खेसारी लाल यादव का भोजपुरी गाना 'लागल ओढनि में हरीअर दाग' का रिमिक्स ऑडियो वर्जन यूट्यूब पर रिलीज हो चुका है। भोजपुरी फिल्म 'कुली नं. 1' के इस गाने को खेसारी लाल यादव ने गाया है। यहां सुनें उनका यह गाना।




from मूवी-मस्ती - विडियो - Navbharat Times http://bit.ly/2lFMAOM
24 years later, it's Sharad Pawar vs BJP again

24 years later, it's Sharad Pawar vs BJP again

The Enforcement Case Information Report (ECIR) in connection with an alleged Rs 25,000-crore scam in the Maharashtra State Cooperative (MSC) Bank filed by the ED against Pawar, his nephew Ajit and others has kicked up a political storm, just as the campaign for the Assembly elections gains momentum.

from Hindustan Times - topnews http://bit.ly/2mMchNL
देखें, खेसारी और काजल का रोमांटिक भोजपुरी गाना 'आहो एह ओरिया' का विडियो

देखें, खेसारी और काजल का रोमांटिक भोजपुरी गाना 'आहो एह ओरिया' का विडियो

काजल राघवानी और खेसारी लाल का भोजपुरी गाना 'आहो एह ओरिया' का विडियो यूट्यूब पर दर्शकों के बीच छा गया है। विडियो में खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी की जबरदस्त केमिस्ट्री दिखाई दे रही है। भोजपुरी फिल्म 'नागदेव' के इस गाने को खेसारी लाल और प्रियंका सिंह ने मिलकर गाया है जबकि इसके बोल श्याम देहाती ने लिखे हैं।




from मूवी-मस्ती - विडियो - Navbharat Times http://bit.ly/2mIUx5V
Fire has started: Farm stubble burning, Delhi may get the choke soon

Fire has started: Farm stubble burning, Delhi may get the choke soon

The first of the farm fires come less than a week after the Punjab and Haryana high court ruled that the two states cannot fine farmers for burning crop residue, a practice that is common in the autumn season when fields need to be quickly cleared of summer harvests to make way for winter crop sowing.

from Hindustan Times - topnews http://bit.ly/2nlgRmj
खेसारी ने काजल से पूछा- पागल बनाइबे का रे पतरकी

खेसारी ने काजल से पूछा- पागल बनाइबे का रे पतरकी

वैसे तो 'दबंग सरकार' फिल्म में खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) की हिरोइन आकांक्षा अवस्थी थी लेकिन इसक सबसे चर्चित गाना पागल बनाइबे का रे पतरकी (pagal banaibe ka re patar ki) है, जो खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी ( Kajal Raghwani) पर फिल्माया गया है। इस गाने में काजल राघवानी काफी हॉट ( Kajal Raghwani Hot Videos) लग रह हीं और उनका लुक भी काफी बोल्ड है। यही कारण है कि यह गाना यूट्यूब पर काफी वायरल है और करीब 10 करोड़ से ज्यादा व्यूज हासिल कर चुका है।




from मूवी-मस्ती - विडियो - Navbharat Times http://bit.ly/2kXaW61
PMC बैंक पर RBI की रोक से लोगों में डर, कारोबारियों की बढ़ी टेंशन

PMC बैंक पर RBI की रोक से लोगों में डर, कारोबारियों की बढ़ी टेंशन

नई दिल्ली/मुंबई पंजाब ऐंड महाराष्ट्र कोऑपरेटिव (PMC) बैंक के ऑपरेशंस पर छह महीने की पाबंदी लगने से घटना के बाद तमाम खाताधारकों में डर का माहौल पैदा हो गया है। लोग अपने पैसे सुरक्षित स्थान पर लगाने के लिए चिंतिंत हो रहे हैं। हालांकि, इस प्रकार की चिंता से मुक्त होने का भरोसा लगातार दिया जा रहा है। अगले कुछ दिनों में कई बैंकों से लोग पैसा निकालने का इरादा बना रहे हैं। छोटे बैंकों से डरने लगे लोग! कुर्ला के एक कॉपरेटिव बैंक में खाताधारक ने कहा, 'मैं अपना पैसा निकालकर दूसरे बड़े बैंक में जमा कर दूंगा। इतना रिस्क कौन लेगा? आखिरकार पता नहीं छोटे बैंक में क्या हो जाए! इसी तरह से कॉपरेटिव बैंक में फिक्स डिपॉजिट करने वाले भी अपना पैसा निकालने के बारे में सोच रहे हैं। एक दूसरे ग्राहक ने कहा कि अब तो हम मैं केवल सरकारी बैंक में ही पैसा जमा करूंगा।' एक जानकार ने बताया कि अर्थव्यवस्था में सुस्ती के चलते बढ़ते नॉन परफॉर्मिंग ऐसेट (एनपीए) बढ़ने से चिंता बढ़ी है। इन बैंकों का दायरा अधिक बड़ा न होने से आधुनिक टेक्नॉलजी का प्रयोग भी कम ही होता है। पढ़ें: दिल्ली के कारोबारी परेशान दिल्ली के बाजारों और कारोबारियों में भी खासी बेचैनी देखी जा रही है। एक हजार रुपये से ज्यादा की निकासी, ट्रांसफर और दूसरे ट्रांजैक्शन कम से कम छह महीने के लिए बंद होने से जहां इसके बड़े कस्टमर्स की मुश्किलें बढ़ गई हैं, वहीं करंट अकाउंट के जरिए रोजाना जमा-निकासी करने वाले छोटे व्यापारी भी परेशान हैं। मंगलवार को बैंक के एमडी की ओर से कस्टमर्स को भेजे गए मेसेज के बाद दिल्ली में सेंट्रल बिजनस डिस्ट्रिक्ट्स की चार शाखाओं पर कस्टमर्स की भीड़ जुटनी शुरू हो गई। सदर बाजार के एक कारोबारी ने बताया, ‘बैंक में मेरे 30 लाख रुपये से ज्यादा जमा हैं। आज एक पार्टी को मनी ट्रांसफर के लिए लॉग-इन किया तो एमडी के मेसेज वाला लिंक मिला। अब हमारा पूरा काम ही रुक गया है।’ छोटे कोऑपरेटिव बैंकों में पैसे रखने वाले ज्यादा परेशान सबसे ज्यादा खलबली उन कारोबारियों में है, जो थोक बाजारों में फैले छोटे कोऑपरेटिव और अनजान निजी बैंकों में पैसे रखते हैं, क्योंकि ये बैंक नो योर कस्टमर और ट्रांजैक्शंस में कई तरह की वैध-अवैध सहूलियतें देते हैं। अब इन बैकों पर गाज गिरने के डर से बड़े पैमाने पर पैसे की निकासी हो रही है। ब्लैकियों ने निकाली RTGS, TT की काट आरबीआई की ओर से को-ऑपरेटिव और छोटे निजी बैंकों पर KYC नॉर्म्स की सख्ती के बाद से इन बैंकों की साख हिलने लगी है क्योंकि बाजारों में ये कालाबाजारियों के मुफीद ठिकाने के रूप में जाने जाते हैं। एक विश्वस्त सूत्र ने बताया, ‘RTGS, TT और दूसरे ऑनलाइन ट्रांजैक्शन में ब्लैकमनी का लेन-देन सबसे ज्यादा इन्हीं बैंकों से हो रहा है। सूत्र ने कहा, मान लीजिए कि मुझे किसी को 50 लाख रुपये देने हैं, लेकिन दूसरा पक्ष कैश नहीं लेना चाहता तो ऐसी पार्टियां उपलब्ध हैं, जो एक तय कमीशन लेकर अपनी तरफ से मेरे ग्राहक को RTGS कर देंगी। ये पार्टियां मजदूरों के या दूसरे आइडल खातों का इस्तेमाल करती हैं और गायब हो जाती हैं। ऐसी ही धांधली बड़े बिलों की पेमेंट में होती है।’ उन्होंने कुछ तेजी से बढ़ते निजी बैंकों का नाम गिनाते हुए कहा कि यहां आज भी सबसे आसानी से खाते खुल जाते हैं, बशर्ते कस्टमर एक तय ऊंची सीमा तक डिपॉजिट और ट्रांजैक्शन करे। PMC से सबसे ज्यादा कारोबारी जुड़े हैं शेड्यूल्ड बैंक है और दूसरे छोटे निजी बैंकों के मुकाबले उसकी साख अच्छी है, फिर भी उसमें सबसे ज्यादा एक्सपोजर कारोबारियों के ही हैं। बड़ी संख्या में कारोबारियों ने यहां से लोन भी ले रखे हैं। आरबीआई ने कुछ महीने पहले ही इन बैंकों के लिए केवाईसी की सख्त गाइडलाइंस जारी की थी। (NBT इनपुट्स के साथ)


from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times http://bit.ly/2lnEcTV